India vs South Africa ICC Cricket World Cup 2019: 5 जून को होने वाले मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा झटका, भारत के लिए अच्छी खबर
लूंगी नगिदी, दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी (Photo Credtis Getty )

लंदन: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लूंगी नगिदी (Lungi Ngidi) चोट के कारण भारत के साथ पांच जून को होने वाले विश्व कप मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम ने अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है .नगिदी बांग्लादेश के साथ रविवार को हुए मुकाबले में खेले थे लेकिन हैम्स्ट्रिंग की समस्या के कारण सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी कर सके थे. टीम के डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने कहा है कि लूंगी की चोट का सोमवार को स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी जो हालात हैं उनके मुताबिक वह कम से कम सात या दस दिनो तक मैदान में नहीं उतर पाएंगे.

मूसाजी ने कहा, "अहतियात के तौर पर हमने उन्हें आगे गेंदबाजी की इजाजत नहीं दी। सोमवार को उनका स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी के हालात के हिसाब से वह अगले सात से दस दिनों तक मैदान पर नहीं उतर सकेंगे." यह भी पढ़े: ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेंगे तेज गेंदबाज डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका टीम को यह बड़ा झटका लगा है. वह विश्व कप के अपने दो मैच हार चुकी है। पहले मैच में उसे मेजबान टीम ने हराया था। रविवार को उसे बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार मिली थी.