Cricket World Cup 2019 Google Doodle: गूगल ने विश्व कप शुरू होने से पहले बनाया खास डूडल

क्रिकेट विश्व कप के इस महा मुकाबले को सेलिब्रेट करने के लिए सर्च इंजन गूगल ने एक खास एनिमेटेड डूडल बनाया है. गूगल ने इस खास डूडल में बॉल और विकेट के प्रतीक के साथ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के आगाज को सेलिब्रेट किया है.

क्रिकेट विश्व कप 2019 गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

ICC World Cup 2019 Google Doodle: क्रिकेट के दीवानों का इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया, क्योंकि आज से क्रिकेट विश्व कप के 12वें सीजन (Cricket World Cup 2019 Season 12) की शुरुआत हो चुकी है. आज यानी गुरुवार से इसके टूर्नामेंट (Tournament) की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले बुधवार की शाम को क्रिकेट के इस महासंग्राम के आगाज के लिए लंदन में ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) हुई. क्रिकेट विश्व कप  के इस महामुकाबले को सेलिब्रेट करने के लिए सर्च इंजन गूगल (Google) ने एक खास एनिमेटेड डूडल (Doodle) बनाया है. गूगल ने इस खास डूडल में बॉल और विकेट के प्रतीक के साथ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC World Cup) के आगाज को सेलिब्रेट किया है.

इस बार विश्व कप कई मायनों में बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि एक महीने के इस टूर्नामेंट में 10 टीमें एक-दूसरे के साथ मैदान में भिडेंगी. दरअसल, वर्ल्ड कप की हर टीम को अन्य नौ टीमों से मुकाबला करना होगा, जिसके बाद सेमीफाइनल के लिए चार टीमें चुनी जाएंगी. 30 मई यानी आज क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे मेजबान टीम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (England And South Africa) के बीच खेला जाना है. यह भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup 2019 Opening Party: वर्ल्ड कप का रंगारंग आगाज, महारानी एलिजाबेथ से मिले विराट कोहली समेत सभी टीमों के कप्तान, देखें तस्वीरें

दक्षिण अफ्रीका और मेजबान इंग्लैंड के बीच होनेवाले क्रिकेट विश्व कप के पहले मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस समय आईसीसी वनडे टीम रैंकिग में दुनिया की शीर्ष टीम होने के साथ ही मेजबान भी है. करीब एक महीने के महासंग्राम के बाद क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को होगा.

Share Now

\