Cricket In Olympic 2028: विराट कोहली के चलते ओलंपिक 2028 में होगी क्रिकेट की एंट्री, टी20 में 'रन मशीन' करेंगे वापसी?
Virat Kohli (Photo Credit: X)

Cricket In Olympic 2028: पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त हो चूका है. जिसमें कई एथलीटों ने भारत को कई पदक दिलाए हैं. भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं. भारत ने पेरिस 2024 ओलंपिक में छह पदक जीते. जिसमें एक रजत और पांच कांस्य पदक है. अब ओलिंपिक का अगला संस्करण लॉस एंजेलिस में 2028 में होगा. वहीं 2028 के ओलिंपिक में क्रिकेट की भी एंट्री होगी. आईओसी ने पिछले वर्ष बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश के साथ क्रिकेट को भी एलए28 में शामिल करने को मंजूरी दी थी. यह भी पढ़ें: Team India Full Schedule: IPL 2025 से पहले काफी व्यस्त भारतीय क्रिकेट टीम, बिलैटरल सीरीज से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी में होगी अग्निपरीक्षा, देखें फुल शेड्यूल

128 साल बाद लॉस एंजेलिस ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी

बता दें की यह दूसरी बार होगा जब क्रिकेट ओलंपिक में शामिल होगा. इससे पहले एक शताब्दी से भी अधिक समय पहले क्रिकेट ने ओलंपिक में प्रवेश किया था. ओलंपिक में क्रिकेट को एकमात्र बार पेरिस 1900 खेलों में शामिल किया गया था. तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों के बीच दो दिवसीय मैच खेला गया था. इस मैच को ग्रेट ब्रिटेन ने 158 रनों से जीता था और गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. हालांकि अब 128 साल बाद क्रिकेट टी20 प्रारूप में लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में वापस आएगा.

क्या विरत कोहली लॉस एंजेलिस ओलिंपिक में खेलेंगे

बता दें की ओलंपिक के निदेशक निकोलो कैंप्रियानी ने हाल ही में लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने के बारे में बात की थी. कैम्प्रियानी ने कहा कि क्रिकेट को 2022 तक विश्व रैंकिंग में शामिल करने का कारण एक स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली है. कैंप्रियानी ने कहा विराट कोहली ही है जिसकी वजह से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया. ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है की क्या विराट कोहली ओलिंपिक में खेलेंगे. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली ने टी20 से संन्यास ले लिया है. ऐसे में अगर ओलिंपिक में क्रिकेट वनडे प्रारूप में होता तो विराट के खेलने की संभावना है. लेकिन अब टी20 से संन्यास लेने के बाद इसकी संभावना कम है की विराट 2028 ओलंपिक में खेलेंगे. इसके लिए उन्हें अपना रिटायरमेंट वापस लेना होगा.

विराट कोहली ने 125 टी20 मैचों की 117 पारयों में 4188 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने एक शतक और 38 अर्धशतक जड़ा है. टी20 में विराट का 48.7 औसत है. ऐसे में यह देखना खास होगा की क्या विराट अपने रिटायरमेंट वपस लेते हैं.