विश्व के इन 5 क्रिकेटरों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बावजूद टीम से कर दिया गया बाहर, इस लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

क्रिकेट के चाहने वाले लोग आपको विश्व के हर कोने में मिल जाएंगे. इस खेल की साख को बनाने में कई महान खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान है. क्रिकेट को जेंटलमैन गेम अर्थात सज्जनों का भी खेल कहा जाता है. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से बढ़कर एक होनहार खिलाड़ी आए जिन्हें उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा.

हसीब हमीद (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 2 जनवरी: क्रिकेट के चाहने वाले लोग आपको विश्व के हर कोने में मिल जाएंगे. इस खेल की साख को बनाने में कई महान खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान है. क्रिकेट को जेंटलमैन गेम अर्थात सज्जनों का भी खेल कहा जाता है. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से बढ़कर एक होनहार खिलाड़ी आए जिन्हें उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. वहीं क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी आए जिन्होंने शुरुआत तो शानदार की लेकिन वो क्रिकेट के मैदान में लंबे समय तक टिक नहीं पाए. ऐसे में हम आज क्रिकेट के कुछ उन चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने उम्दा प्रदर्शन के बाद अपने देश की टीम में जगह बनाई, हालांकि वह कुछ समय बाद ही लोगों की नजरों से ओझल हो गए.

हसीब हमीद (Haseeb Hameed):

इस लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हसीब हमीद का आता है. हमीद को घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम भारत के खिलाफी टेस्ट सीरीज में मिली. उन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ही 82 रनों की उम्दा पारी खेलते हुए 110 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उस समय वह टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए सर्वाधिक बड़ी पारी खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनें थे. हालांकि मैदान में उनका करिश्मा ज्यादा देर तक नहीं चल और वह इंग्लैंड के लिए महज तीन टेस्ट मैच खेलकर टीम से बाहर हो गए. हमीद ने टेस्ट क्रिकेट में तीन मैच खेलते हुए छह पारियों में 43.8 की एवरेज से 219 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो अर्द्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng Test Series 2021: भारत दौरे से इंग्लैंड क्रिकेट टीम में हुई इस स्टार खिलाड़ी की वापसी

जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma):

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा का आता है. शर्मा को कौन भूल सकता है. उन्होंने साल 2007 में टीम इंडिया को पहला T20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. अफ्रीका दौरे के बाद जोगिंदर शर्मा को टीम इंडिया में कभी मौका नहीं मिला. उन्होंने देश के लिए चार वनडे मैच खेलते हुए चार पारियों में एक और चार T20 मैच खेलते हुए चार पारियों में चार विकेट चटकाए हैं. शर्मा मौजूदा समय में हरियाणा सरकार में डीएसपी पद पर हैं.

स्टीव ओ कीफ (Steve O'Keefe):

स्टीव ओ कीफ ने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया. अपने शुरूआती मुकाबलों में ही उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ अपना डर पैदा कर दिया. हालांकि क्रिकेट के मैदान में वह लंबे समय तक टिक नहीं पाए. 36 वर्षीय कीफ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए नौ टेस्ट मैच खेलते हुए 16 पारियों में 35 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सात T20 मैच खेलते हुए सात पारियों में छह सफलता प्राप्त की है. कीफ फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलु श्रृंखला खेलते हैं.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | डिंडा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की

फिल जैक्स (Phil Jaques):

इस लिस्ट में एक और ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी फिल जैक्स का नाम आता है. जैक्स ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की लेकिन वह क्रिकेट के मैदान में लंबे समय तक नहीं रुक पाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 19 पारियों में 47.5 की एवरेज से 902 रन बनाए. जैक्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक और छह अर्द्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने वनडे में अपनी टीम के लिए छह मैच खेलते हुए चार पारियों में 94 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कई उम्दा पारियों के बावजूद उन्हें टीम में लगातार मौके नहीं मिले. फिलहाल वह साल 2014 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया में घरेलु टीमों के कोच के रूप में नजर आते हैं.

जयंत यादव (Jayant Yadav):

इस लिस्ट में 31 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी जयंत यादव का भी नाम आता है. उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में चार मैच खेलते हुए आठ पारियों में 11 सफलता प्राप्त की है. इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने चार मैच की छह पारियों में एक शतक और एक अर्द्धशतक की मदद से 228 रन बनाए हैं. इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

यह भी पढ़ें- कोहली और अनुष्का ने अपनी बेटी के नाम का किया ऐलान, क्रिकेट फैंस के बीच दौड़ी खुशी की लहर, देखें ट्वीट

जयंत यादव फिलहाल घरेलु क्रिकेट में हरियाणा क्रिकेट टीम की अगुवाई कर रहे हैं. इसके अलावा वह देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. जयंत यादव अब भी टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN, 3rd T20I Match Live Streaming In India: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: किंग्सटाउन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या बांग्लादेश के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को कराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी बांग्लादेश, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें

\