IND vs WI: शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी COVID पॉजिटिव, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल
शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को कोविड-19 की चपेट में आ गई जब सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले अनिवार्य क्वारंटाइन के दौरान वायरस से संक्रमित पाए गए. पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों में नवदीप सैनी का नाम भी मौजूद है. IPL Mega Auction 2022: आईपीएल 2022 नीलामी के लिए जारी हुई खिलाड़‍ियों की नई लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट. 

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में जुटी थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद तीन दिन के क्वारंटाइन से गुजर रही थी.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, नवदीप सैनी और शिखर धवन पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि गैर कोचिंग प्रशासनिक सहयोगी स्टाफ के बीच भी कोविड के कई पॉजिटिव मामले आए हैं. दो से चार लोग संक्रमित हो सकते हैं.’’

सीरीज की शुरुआत छह फरवरी को अहमदाबाद में होगी जो भारत का 1000 वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा लेकिन ये तीनों खिलाड़ी अब श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इन्हें एक हफ्ते के क्वारंटाइन से गुजरना होगा और इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं.

उम्मीद है कि श्रृंखला के लिए स्टैंड बाई बनाए गए एम शाहरूख खान, आर साई किशोर और रिषी धवन को अब टीम में शामिल किया जा सकता है. जहां तक रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार का सवाल है तो टी20 टीम के विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को आजमाया जा सकता है.

भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.

भारत की टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, इशान किशन, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल.