मुंबई: इंडिया (India) और काउंटी इलेवन (County XI) के बीच तीन दिवसीय वॉर्म-अप मैच (Warm-Up Match) आज से शुरू हुआ हैं. आज टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. रोहित ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज का फैसला किया है. टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आज के मुकाबले में हिस्सा नहीं ले रहे. टॉस के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने एक ट्वीट किया जिसके जरिए उन्होंने बताया कि आज भारतीय टीम अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांध कर खेलेगी. IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, Virat Kohli का ये शेर पूरी तरह हुआ ढेर
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "टीम इंडिया आज मरहूम पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा जी को श्रद्धांजलि देने के लिए काले आर्मबैंड्स पहन पर उतर रही है. यशपाल शर्मा जी का देहांत 13 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री 1983 वर्ल्ड कप की विजेता टीम में उनके साथी खिलाड़ी थे."
#TeamIndia are sporting black armbands to mourn the sad demise of former India cricketer Yashpal Sharma ji, who sadly passed away on 13th July after a cardiac arrest. Head Coach @RaviShastriOfc was his teammate in the 1983 World Cup winning squad. pic.twitter.com/A72aZ258aT
— BCCI (@BCCI) July 20, 2021
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का 13 जुलाई को नोएडा में उनके घर पर निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. शर्मा को मॉर्निंग वॉक से लौटने के बाद दिल का दौरा पड़ा और सुबह करीब साढ़े सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
यशपाल शर्मा 1983 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे. उन्होंने 42 एकदिवसीय और 37 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. 1985 में अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले यशपाल शर्मा को सात साल के अंतराल में कभी कोई गेंदबाज वनडे क्रिकेट में शून्य पर आउट नहीं कर सका. यशपाल शर्मा ने अपने करियर में कुल 37 टेस्ट मैच खेले, 59 पारियों में उन्होंने कुल 1606 रन बनाए. इसमें दो शतक और 9 अर्धशतक उन्होंने लगाए.