कोरोना से लड़ने के लिए  BCCI आई आगे, 'पीएम-केयर फंड' में दान किए 51 करोड़ रुपये
बीसीसीआई (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मदद को लेकर हर कोई आगे आ रहा है. इस महामारी से लड़ने को लेकर शनिवार को उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) और टाटा संस ने जहां एक एक बड़ी दरियादिली दिखाते टाटा ट्रस्ट से 500 करोड़ तो वहीं टाटा संस की तरफ से 1000 रुपये की घोषणा की गई. वहीं फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 25 करोड़ रुपये PM-CARES फंड में जमा करवाए. वहीं इस महामारी से लड़ने को लेकर बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से एक बड़ी रकम की घोषणा की गई है.

कोरोना को लेकर बीसीसीआई ने प्रधानमंत्री के आपदा प्रबंधन राहत कोष में 51 करोड़ रुपए दिए. बीसीसीआई की तरफ से एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जिसमें लिखा गया है  "बीसीसीआई की तरफ से  'पीएम केयर्स' फंड में कोरोना वायरस से निपटने में मदद के लिए 51 करोड़ रुपए का दान दिया है." यह भी पढ़े: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रतन टाटा ने दिए 500 करोड़, टाटा संस ने भी दिखाई दरियादिली, मदद के लिए की 1000 करोड़ रुपये देने की घोषणा

इसके पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये गये 21 दिन के ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित होने वाले लोगों के सहयोग के लिये आगे आये हैं और वह वंचितों के लिये 50 लाख रुपये के चावल दान करेंगे.बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के बयान में घोषणा की गयी है कि गांगुली लाल बाबा चावल के साथ मिलकर उन जरूरतमंद लोगों को चावल मुहैया कराएंगे जिन्हें सुरक्षा कारणों से सरकारी स्कूलों में रखा गया है. (इनपुट भाषा)