नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने 21 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया है. इस मुश्किल परिस्थिति में भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए खास ट्रेनिंग ले रहे हैं. जी हां बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पंत का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह घर पर ही वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इनडोर वर्कआउट में देखिए @RishabhPant17'.
बता दें कि पीएम मोदी द्वारा देश में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन का ऋषभ पंत ने भी समर्थन किया था और लोगों से घरों के भीतर ही रहने की गुजारिश की थी. पंत के अलावा भारतीय टीम के कई पूर्व एवं मौजूदा खिलाड़ियों ने भी पीएम मोदी द्वारा देश में लगाए गए लॉकडाउन का समर्थन किया था.
गौरतलब हो कि चीन में कहर बरपाने के बाद कोरोना वायरस महामारी दुनिया के बाकी देशों में भी तेजी से फैलता जा रहा है. इस जानलेवा वायरस से दुनियाभर में अबतक 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 24 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से एक लाख 20 हजार लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं.
Indoor workout featuring @RishabhPant17 💪💪💪#StayHomeStaySafe pic.twitter.com/iOqWcVr3k9
— BCCI (@BCCI) March 27, 2020
वहीं भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 16 पहुंच गई है, जबकि करीब 100 नए मामलों के साथ भारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 700 के पार पहुंच गया है. भारत में 22 राज्यों के 75 जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.