नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ चल रहे जंग में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (Maharashtra Cricket Association) ने महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) को 50 लाख रुपये दान दिए हैं. बता दें कि देश में कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए विश्व चैंपियन भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (P. V. Sindhu) ने भी 10 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है. सिंधु ने यह राशि पांच-पांच लाख रुपये के रूप में दो राज्यों आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है.
पीवी सिंधु ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा, 'कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मैं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच-पांच लाख रुपये दान देती हूं'. इससे पहले, दक्षिण के सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये दान दिए थे. उनसे पहले, पहलवान बजरंग पुनिया अपने छह महीने की सैलरी, पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 50 लाख रुपये और सानिया मिर्जा ने भोजन तथा जरुरत की सामान दान देने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें- Coronavirus: बीसीसीआई ने इनोवेटिव तरीके से दी इस घातक बिमारी से बचने की सलाह
इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में सरकार की मदद करने के लिए 50 लाख पाकिस्तानी रुपये दान करने का फैसला किया है. यह दान राष्ट्रीय सरकार के आपातकालीन कोष में दिया जाएगा. क्रिकेटरों के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के स्टाफ भी इसमें अपनी मदद करेंगे. बोर्ड में कर्मचारी से वरिष्ठ प्रबंधक स्तर तक के कर्मचारी एक दिन का वेतन जबकि महाप्रबंधक या उच्च पद पर कार्यरत लोग अपने दो दिन का वेतन सरकार को देंगे.