Contenders To Replace Ravi Shastri as Indian Coach: ये 5 दिग्गज क्रिकेटर Ravi Shastri की जगह बन सकते हैं टीम इंडिया के नए कोच
माइक हेसन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 27 दिसंबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जहां भारत को एडिलेड टेस्ट में आठ विकेट से हराया, वहीं टीम इंडिया ने भी पलटवार करते हुए मेजबान टीम को मेलबर्न टेस्ट में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के महज 36 रन पर सिमट जानें के बाद भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की जमकर निंदा हो रही है. क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार नए कोच की मांग कर रहे हैं. ऐसे में बात करें भारत के नए मुख्य कोच के बारे में तो ये पांच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid):

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम इस रेस में सबसे पहले आता है. द्रविड़ की निगरानी में इंडिया A और अंडर 19 क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी दिग्गज क्रिकेटर भी द्रविड़ का सम्मान करते हैं. द्रविड़ के बल्लेबाजी कौशल से तो सभी लोग वाकिफ है. उन्होंने देश के लिए 164 टेस्ट मैच खेलते हुए 286 इनिंग्स में 52.3 की एवरेज से 13288 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ के नाम 36 शतक और 63 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सचिन तेंदुलकर के जिस जर्सी नंबर को लेकर देश में हुआ बवाल, उसी जर्सी नंबर को पहनकर विल पुकोव्स्की ने किया टेस्ट डेब्यू

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 344 वनडे मैच खेलते हुए 318 इनिंग्स में 10889 और एक T20 मैच खेलते हुए एक इनिंग्स में 31 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया जाता है तो जरुर टीम नई ऊंचाइयों को हासिल कर सकती है.

माइक हेसन (Mike Hesson):

टीम इंडिया के नए कोच की लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन का आता है. हेसन के पास लंबे समय तक न्यूजीलैंड टीम को ट्रेनिंग देने का भी अनुभव प्राप्त है. हेसन ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए पहले भी अप्लाई किया था, लेकिन संयोगवश वह उस वक्त टीम के कोच नहीं बन पाए. हेसन मौजूदा समय में आरसीबी के डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशन्स बनाए गए हैं.

महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene):

इस लिस्ट में तीसरा नाम श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का आता है. जयवर्धने मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच भी हैं. जयवर्धने की देख-रेख में मुंबई ने इस साल आईपीएल खिताब पर अपनी पांचवी बार कब्जा जमाई है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी में इस मास्टर प्लान के साथ टीम इंडिया में मिला है नवदीप सैनी को मौका, वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह रहाणे

टॉम मूडी (Tom Moody):

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी अपने तेज दिमाग के बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार चैंपियन बना चुके हैं. मूडी की देख-रेख में हैदराबाद की टीम सात वर्षों में पांच बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच चूकी है. ऐसे में उन्हें अपनी टीम को विपक्षी टीम के सामने किन रणनीतियों के साथ मैदान में उतारना है बखूबी पता है. ऐसे में अगर शास्त्री की जगह टॉम मूडी को टीम इंडिया का कोच बनाया जाता है तो टीम नई ऊंचाइयों को हासिल कर सकती है.

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman):

टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को आईपीएल में अहम मौकों पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ वार्तालाप करते हुए देखा जाता है. 46 वर्षीय लक्ष्मण ने देश के लिए 134 टेस्ट मैच खेलते हुए 46 के औसत से कुल 8781 रन बनाए हैं. उन्होंने 86 एक दिवसीय मैच भी खेले हैं. ऐसे में वह टीम इंडिया के बल्लेबाजों की तकनीकि खामियों को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं और उनके सुधार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी में Mohammed Siraj के आंखों से निकला देश प्रेम, राष्ट्रगान के वक्त रोक नहीं पाए खुशी के आंसू, देखें वीडियो

बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण ने देश के लिए कुल 134 टेस्ट मैच खेलते हुए 225 पारियों में 46 की एवरेज से 8781 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 17 शतक और 56 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 86 वनडे मैच खेलते हुए 83 पारियों में 30.8 की एवरेज से 2338 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम छह शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है.