IPL 2020 Update: किंग्स इलेवन पंजाब टीम में युवराज सिंह की हो सकती है वापसी, PCA के सचिव पुनीत बाली ने दी जानकरी

युवराज सिंह संन्यास से वापसी कर घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेल सकते हैं और इस बात की पुष्टि गुरुवार को हो सकती है. पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के सचिव पुनीत बाली ने इस बात की जानकारी दी. युवराज ने पिछले साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था.

युवराज सिंह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 10 सितंबर: युवराज सिंह (Yuvraj Singh) संन्यास से वापसी कर घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेल सकते हैं और इस बात की पुष्टि गुरुवार को हो सकती है. पंजाब क्रिकेट संघ (Punjab Cricket Association) के सचिव पुनीत बाली ने इस बात की जानकारी दी. युवराज ने पिछले साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था. वह भारत के लिए आखिरी बार 2017 में खेले थे. पिछले महीने बाली ने उनसे संन्यास वापस ले पंजाब के युवाओं को मेंटॉर करने की बात कही थी और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभ्यास भी करना शुरू कर दिया है.

बाली ने बुधवार शाम को आईएएनएस से कहा, "मुझे अभी तक किसी तरह से आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है. मैं ही वो शख्स था जिसने उनसे संन्यास वापस लेने की अपील की थी क्योंकि मैं चाहता था कि वह युवा खिलाड़ियों को मेंटॉर करें. मुझे कल (गुरुवार) तक आधिकारिक पुष्टि मिल सकती है." अगर युवराज वापसी करते हैं तो वो वह संभवत: पंजाब के लिए सिर्फ टी-20 प्रारूप ही खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2020 Update: UAE में पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ बीच पर मस्ती करते हुए नजर आए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, देखें तस्वीर

वह पंजाब के युवा खिलाड़ियों- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह के साथ मोहाली के पीसीए स्टेडियम में काम कर रहे हैं. पंजाब के ऑफ सीजन शिविर में उन्होंने कुछ अभ्यास मैच भी खेले थे और यही वो समय था जब बाली ने उनसे वापसी की अपील की थी. युवराज ने भारत के लिए 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी-20 मैच खेले हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs SA, 3rd T20I: सेंचुरियन में शानदार जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने रच दिया नया कीर्तिमान, ऐसा ऐतिहासिक कारनामा करने वाली वर्ल्ड की दूसरी टीम बनी

Team India Beat South Africa, 3rd T20I Scorecard: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से दी करारी शिकस्त, मार्को जेनसन और हेनरिक क्लासेन की आतिशी पारी पर फिरा पानी; यहां SA बनाम IND मैच का स्कोरकार्ड

Team India vs South Africa, 3rd T20I 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 220 रनों का विशाल लक्ष्य, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Virat Kohli vs Rohit Sharma: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों बल्लेबाजों के आंकड़ें

\