इस दिग्गज खिलाड़ी का दावा- एमएस धोनी अपनी कप्तानी में किसी भी खिलाड़ी को असुरक्षित महसूस नहीं होने देते
भारतीय टीम (Photo Credit: BCCI and Twitter)

मुंबई: भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. चोपड़ा ने बताया है कि धोनी की कप्तानी में बड़े खिलाड़ी इतने सफल क्यों रहे. धोनी टीम में किसी भी खिलाड़ी को असुरक्षित महसूस नहीं करवाते थे और उनके टीम चयन में निरंतरता दिखाई देती थी. यही वजह थी कि एक कप्तान के तौर पर वो इतने सफल रहे. पूर्व कप्तान धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने आईसीसी (ICC) के तीन बड़े टूर्नामेंट जीते हैं. नए लुक में दिखे भारत के पूर्व कप्तान MS Dhoni, शिमला में मना रहे परिवार के साथ छुट्टियां

बता दें कि आकाश चोपड़ा ने बताया धोनी का क्लास ये था कि उनकी कप्तानी में टीम काफी आगे बढ़ी और निखरी. कप्तान कूल अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करते थे और इसी वजह से वो इतने बेहतर कप्तान थे. वो टीम में किसी को भी असुरक्षित महसूस नहीं करवाते थे. माही ने हमेशा अपने टीम के बारे में सोचा और उनके साथ आगे बढ़े.

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर आप उनकी टीम को देखें तो लीग स्टेज से लेकर नॉकआउट स्टेज तक वो लगभग एक जैसी रहती थी. उनके पास हमेशा से ही ऐसे प्लेयर थे जो बड़े मुकाबले में रन बनाते थे. जब आप क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंच जाते हैं तो जो टीम सबसे कम गलती करती है वही जीत हासिल करती है. जो टीम घबराती नहीं है और लगातार एक ही प्लेइंग इलेवन खिलाती है उसके चांसेस ज्यादा रहते हैं.

धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया.

धोनी के कप्तानी का रिकॉर्ड

  • आईसीसी की सभी तीन ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड - 204
  • सबसे ज्यादा 255 टी20 मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड और 150 टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के एकमात्र कप्तान
  • भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट (27), वनडे (110) और टी20 अंतरराष्ट्रीय (41) जीतने वाले कप्तान