कल पाकिस्तान जा रहे हैं Chris Gayle, ट्वीट कर पूछा कौन आ रहा है मेरे साथ, सोशल मीडिया पर ऐसे मिले जवाब
क्रिस गेल (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 19 सितंबर: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) द्वारा अचानक सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान दौरा रद्द किए जानें के बाद से क्रिकेट जगत में कोहराम मचा हुआ है. इस बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के 41 वर्षीय दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैं कल पाकिस्तान जा रहा हूं, मेरे साथ कौन आ रहा है?' गेल के इस ट्वीट पर क्रिकेट प्रेमी भी अपना विचार साझा कर रहे हैं, जो इस प्रकार है-

टेररिस्ट:

हाहाहा:

असली चैंपियन:

वेलकम:

वेलकम यूनिवर्स बॉस:

बता दें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर गई थी. दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20I सीरीज खेली जानें वाली थी, लेकिन वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले मेहमान टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पूरा दौरा रद्द कर दिया.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) द्वारा मैच शुरू होने से कुछ पल पहले लिए गए इस बड़े फैसले से पड़ोसी देश में कोहराम मचा हुआ है. टीम के कई पूर्व खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल चूके हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने कड़े लफ्जों में विरोध करते हुए कहा न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जो फैसला लिया है वो काफी गलत है. इससे अच्छा तो यही होता कि वो पाकिस्तान दौरे पर आते ही नहीं.

इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी किवी टीम की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा है न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट को मार दिया.

इतना ही नहीं पूर्व तेज गेंदबाज ने याद दिलाया है कि जब न्यूजीलैंड में मुस्लिमों पर गोलियां चलाई गई थीं उस समय क्या हुआ. क्राइस्टचर्च हमले में नौ पाकिस्तानी मारे गए थे. उस समय हमारा देश न्यूजीलैंड के साथ मजबूती से खड़ा रहा. कोरोना काल में भी हमें न्यूजीलैंड का बिना डरे दौरा किया.