वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने विजय माल्या (Vijay Mallya) के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए लिखा था कि बिग बॉस से मिलकर बहुत अच्छा लगा." इस फोटो की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि, "विजय माल्या को बॉस कहने पर आपको शर्म आनी चाहिए क्योंकि वो भारत से 9000 करोड़ रुपये लेकर भगा हुआ है. "दूसरे यूजर ने लिखा कि, "विजय माल्या के साथ अपना अकाउंट नंबर शेयर मत करना और उनसे लोन भी मत लेना."
विजय माल्या ने गेल के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, "मेरे प्रिय मित्र और यूनिवर्स बॉस से मुलाकात की. काफी अच्छा लगा. जो लोग मुझे चोर बोलते हैं, अपने बैंको से बोलों कि अपना पूरा पैसा लेले जो मैं पिछले 1 साल से ऑफर कर रहा हूं. तब निर्णय लेना कि कौन चोर है."
Great to catch up with Big Boss @TheVijayMallya cheers 🥂 #RockStar 👌🏿 #F1 pic.twitter.com/cdi5X9XZ2I
— Chris Gayle (@henrygayle) July 13, 2019
Great to catch up with the Universe Boss and my dear friend. For all those of you losers who call me CHOR, ask your own Banks to take their full money that I am offering for the past one year. Then decide on who is CHOR.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) July 13, 2019
क्रिस गेल की बात करें तो उन्होंने विश्व कप 2019 में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 242 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम भी विश्व कप में ज्यादा अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. 9 मुकाबलों में से कैरियबन टीम ने 2 में जीत हासिल की थी. जबकि उसे 6 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा था. अंक तालिका में विंडीज टीम 5 अंको के साथ 9वें स्थान पर थी.