क्रिस गेल ने रचा इतिहास, जानकर रह जाएंगे दंग, ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने
कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल के बल्लेबाजी का पूरा क्रिकेट जगत दीवाना है. यह सलामी बल्लेबाज जब अपने रंग में होता है तो विपक्षीय गेंदबाजी की खैर नही होती है. वैसे तो इस कैरेबियाई खिलाड़ी के नाम अनेकों रिकार्ड है.
कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल के बल्लेबाजी का पूरा क्रिकेट जगत दीवाना है. यह सलामी बल्लेबाज जब अपने रंग में होता है तो विपक्षीय गेंदबाजी की खैर नही होती है. वैसे तो इस कैरेबियाई खिलाड़ी के नाम अनेकों रिकार्ड है. लेकिन आज हम जो बताने जा रहे हैं वह किसी और देश के बल्लेबाज के नाम रिकार्ड दर्ज नही है. जी हां यह दिग्गज क्रिकेटर पिछले हफ्ते शनिवार (17 अक्टूबर) को एक रिकॉर्ड अपने नाम किया, वो विश्व में 10 अलग टी20 लीग में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल ने दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 लीग एमजैंसी सुपर लीग (MSL) में जोज़ी स्टार्स के लिए पहला मैच खेलते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. क्रिस गेल ने 19 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल था. हालांकि उनकी टीम अपना यह पहला मुकाबला नेल्सन मंडेला बे जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट से हार गई. यह भी पढ़ें- क्रिकेट की दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा
हम आपको बता दें कि यह दिग्गज बल्लेबाज अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब), बिग बैश लीग (सिडनी थंडर्स और मेलबर्न रैनेगेड्स), कैरेबियन लीग (जमैका तलावास, सेंट किट्स और नेविस पेट्रियॉट्स), बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बैरिसल बर्नर्स, ढाका ग्लैडिएटर्स, चटगांव विकिंग्स और रंगपुर राइडर्स), पाकिस्तान सुपर लीग (लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स), रैम स्लैम टी20 (हाइवेल्ड लायंस),विटीलिटी ब्लास्ट (समरसेट), ग्लोबल टी20 कनाडा (वेंकूवर नाइट्स), अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (बल्ख लेजेंड्स) और एमजैंसी सुपर लीग (जोज़ी स्टार्स) इन टीमों के लिए खेल चुके हैं.