CAN vs NEP ICC World Cup League Two 2024 1st Inning Scorecard: कनाडा ने नेपाल को दिया 254 रनों का टारगेट, निकोलस किर्टन ने खेली कप्तानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
ICC CWC लीग 2 के मुकाबले में कनाडा ने नेपाल के खिलाफ 50 ओवरों में 253/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और कनाडा की बल्लेबाजी को न्योता दिया था.
Canada National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 1st Inning Scorecard: कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 के 26वें में 16 सितम्बर(सोमवार) को किंग सिटी(King City) के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड(Maple Leaf North-West Ground) में खेला जा रहा है. आज के ICC CWC लीग 2 के मुकाबले में कनाडा ने नेपाल के खिलाफ 50 ओवरों में 253/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और कनाडा की बल्लेबाजी को न्योता दिया था. यह भी पढ़ें: नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने जीता टॉस, कनाडा को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता, देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
कनाडा की ओर से निकोलस कर्टन ने 44 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उनकी इस पारी में 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे, नवनीत धालीवाल ने 90 गेंदों में 48 रन बनाए, जबकि डिलन हेयलीगर ने 27 गेंदों में 30 रन जोड़े. इसके अलावा, पारगट सिंह ने 17 रन और हार्श ठाकेर ने 27 रन का योगदान दिया. शरियस मोव्वा, साद बिन जफर और कलीम साना ने भी क्रमश: 4, 17 और 10 रन बनाकर टीम के स्कोर में योगदान दिया.
नेपाल बनाम कनाडा मैच का स्कोरकार्ड
नेपाल की गेंदबाजी में सुमपाल कामी और ललित राजबंसि ने 2-2 विकेट, संदीप लामिछाने, गुलसन झा, रोहित पौडेल ने 1- 1 विकेट चटकाएं. अब नेपाल के बल्लेबाज 253 रनों के लक्ष्य को पूरा करने की चुनौती का सामना करेंगे. इस मुकाबले के परिणाम पर निर्भर करेगा कि नेपाल का बल्लेबाजी क्रम कितना मजबूत है और वे इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो पाते हैं या नहीं.