BPL 2019: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 (Bangladesh Premier League 2019) के छठवें सीजन की शुरुआत आज पिछली बार की विजेता रंगपुर राइडर्स (Rangpur Riders) और चटगाँव वाइकिंग्स (Chittagong Vikings) के साथ होने जा रही है. बता दें कि यह मैच मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. रंगपुर राइडर्स के टीम में जहां मशरफे मुर्तजा ( Mashrafe Mortaza), क्रिस गेल (Chris Gayle), एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) रवि बोपारा (Ravi Bopara) जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं चटगाँव वाइकिंग्स की तरफ से सिकंदर रजा (Sikandar Raza), ल्यूक रोंची (Luke Ronchi), मुस्तफिजुर रहीम (Mushfiqur Rahim), मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं.
बता दें कि इस बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सात टीमें हिस्सा ले रहीं हैं जो क्रमशः है- रंगपुर राइडर्स (Rangpur Riders), ढाका डायनामाइट्स (Dhaka Dynamites), कोमिला विक्टोरिंस(Comilla Victorians), चटगाँव वाइकिंग्स (Chittagong Vikings), खुलना टाइटंस (Khulna Titans), राजशाही किंग्स (Rajshahi Kings),सीलहेत सिक्सेस (Rajshahi Kings). बता दें कि पहले मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार 12:00 बजे से किया जायेगा. जिसे आप जी टीवी और डीएसपोर्ट पर देख सकते हैं.
रंगपुर राइडर्स: मशरफे मुर्तजा ( Mashrafe Mortaza), नजमुल इस्लाम (Nazmul Islam), मोहम्मद मिथुन (Mohammad Mithun), क्रिस गेल (Chris Gayle), एलेक्स हाल्स (Alex Hales), एबी डी विलियर्स (AB de Villiers), शाफिउल इस्लाम (Shafiul Islam), सोहाग गाजी (Sohag Gazi), फरहाद रेज़ा (Farhad Reza), मेहेदी मारुफ़ (Mehedi Maruf), रवि बोपारा (Ravi Bopara), रिली रोस्सौव (Rilee Rossouw), नहिदुल इस्लाम (Nahidul Islam), नदिफ चौधरी (Nadif Chowdhury), अब्दुल हसन (Abul Hasan), बेनी होवेल (Benny Howel) और ओस्हने थॉमस (Oshane Thomas).
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बुरी खबर, इस बड़े खिलाडी को बांग्लादेश प्रीमियर लीग से किया गया बाहर
चटगाँव वाइकिंग्स: सुनज़मुल इस्लाम ( Sunzamul Islam), सिकंदर रजा ( Sikandar Raza), ल्यूक रोंची (Luke Ronchi), मुस्तफिजुर रहीम (Mushfiqur Rahim), मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad), रॉबी फ्राईलिंक्क (Robbie Frylinck),मोसद्देक हुसैन (Mosaddek Hossain), अबु जायेद (Abu Jayed), खालिद अहमद (Khaled Ahmed), नईम हसन (Nayeem Hasan), कैमरोंन डेलपोर्ट (Cameron Delpor), दसून शानाका (Dasun Shanaka), मोहम्मद अशरफुल (Mohammad Ashraful), रोबिलुल हक़ (Robiul Haque), यासिर अली ( Yasir Ali), निहादुज्ज़मन (Nihaduzzaman),नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran), शादमान इस्लाम (Shadman Islam).