भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद (M. S. K. Prasad) ने कहा कि भारत के विश्व कप से बाहर होने के बाद पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने जो 3डी ट्वीट किए थे, उसका उन्होंने पूरा आनंद लिया. रायडू ने विश्व कप में खुद को शामिल नहीं करने से निराश होकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनके संन्यास के बाद भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी. भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रायडू ने 3डी ट्वीट किया था.
प्रसाद ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन करने के बाद रविवार को कहा, "ये देखने के लिए कि रायडू टीम सेटअप में कहां फिट होते हैं कई कार्यक्रम तैयार किए गए थे. चयन समिति किसी एक खिलाड़ी के खिलाफ कोई भावना नहीं रखते हैं." प्रसाद ने कहा, "जब रायडू को T20 में प्रदर्शन के आधार पर वनडे टीम में शामिल किया गया था तो आलोचना हुई थी लेकिन हमने उसके बारे में सोचा था."
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी ने पत्नी के लिए तोडा BCCI का नियम
मुख्य चयनकर्ता ने कहा, "जब वह फिटनेस टेस्ट में फेल हुआ तो हमने उनका समर्थन किया. उन्हें फिटनेस कार्यक्रम में रखा. कुछ कॉम्बिनेशन की वजह से उसे नहीं चुना गया, इसका मतलब ये नहीं कि चयनसमिति उसके खिलाफ है."