भारतीय टीम को दो बार वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था. युवराज सिंह के नाम T20 क्रिकेट में एक ओवर में छ छक्के लगाने का कारनामा है और 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम है. युवराज सिंह को 2011 क्रिकेट विश्व कप में अहम भूमिका निभाने के लिए मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था.
युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 40 टेस्ट मैचों में 1900 रन बनाये हैं. जिसमें 3 शानदार शतक और 11 अर्धशतक शामिल है. युवराज सिंह का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 169 रन रहा है. वहीं वनडे की बात करें तो युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 8701 रन बनाये हैं. इस पारी के दौरान युवराज ने 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाये हैं. T20 में इस दिग्गज बल्लेबाज ने 58 मैच खेलते हुए 1177 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 77 रन रहा है.
Man of the series at the Cricket World Cup in 2011 ✅
Fastest to a T20I half-century ✅
Here's wishing #TeamIndia all-rounder @YUVSTRONG12 a very happy birthday 🎂🍰💐
Relive his knock of 138 against England at Rajkot 💪💪 pic.twitter.com/aA3npYpEaW
— BCCI (@BCCI) December 12, 2018
वहीं युवराज सिंह के गेंदबाजी की बात करें तो युवराज ने 40 टेस्ट मैचों में 9 विकेट लिए हैं. जिसमें 2/9 इनका सर्वोच्च प्रदर्शन रहा. वहीं वनडे में 304 मैचों में इस ऑलराउंडर ने अपने नाम 111 विकेट दर्ज किये हैं, जिसमें 5/31युवराज का बेस्ट प्रदर्शन है. T20 में युवराज ने 58 मैचों में 28 विकेट अपने नाम दर्ज किया है. जिसमें 3/17 इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
Suitable doses of UV rays cause the body to produce vitamin D, suitable time our UV at the crease produces Vitamin E -Entertainment. Many more happy returns of the day @YUVSTRONG12 , may you continue to inspire #HappyBirthdayYuvi pic.twitter.com/TCxCE7cDWh
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 12, 2018
हाल ही में गौतम गंभीर के संन्यास लेने के बाद अब चर्चा गर्म है कि युवराज सिंह भी विश्व कप 2019 से पहले इस खेल को अलविदा कह सकते हैं. कारण साफ है खराब फॉर्म और युवा खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के चलते उनका टीम में वापसी करना असंभव नजर आ रहा है.