Sachin Tendulkar Birthday Special: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था. सचिन का नाम विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार है. बता दें कि सचिन तेंदुलकर भारत रत्न से सम्मानित होने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं. सन् 1989 में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद सचिन ने अपने नाम कई सारे रिकार्ड्स स्थापित किए.
सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 15000 से अधिक रन बनाने वाले वह विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं. सचिन के नाम एकदिवसीय मैचों में भी 18000 से अधिक रन बनाने का कीर्तिमान प्राप्त है. बता दें कि सचिन ने 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था. आज इसी कड़ी में सचिन से जुड़े कुछ ऐसे अनसुने पहलूवो के बारे में हम बात करेंगे जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे.
1- भारतीय क्रिकेट में लिटिल मास्टर नाम से मशहूर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सचिन तेंदुलकर को उनके 14 वर्ष के उम्र में अपनी एक जोड़ी अल्ट्रा-लाइट पैड्स गिफ्ट की थी, लेकिन यह पैड्स जब सचिन अंडर-15 राष्ट्रीय शिविर में थे तो उन पैड्स को किसी ने चुरा लिए.
2- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की पहली मुलाकात इंदौर में अंडर-15 राष्ट्रीय शिविर के दौरान हुई थी.
3- बता दें कि भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हर टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ शतक बनाया है लेकिन वह जिम्बाब्वे के खिलाफ जिम्बाब्वे में शतक नहीं जड़ पाए हैं.
4- सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को 1987 में बॉम्बे रणजी ट्रॉफी के लिए 36 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया था.
5- बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम 20 वर्ष से पहले पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
6- सचिन तेंदुलकर पहली बार 17 साल की उम्र में जब इंग्लैंड दौरे से लौट थे तो मुंबई एयरपोर्ट पर अंजलि से मिले थे.
7- सचिन तेंदुलकर ने 22 साल की उम्र में अंजलि से शादी किया.
8- सचिन तेंदुलकर ने अपनी बेटी 'सारा' का नाम अपनी कप्तानी में मिली पहली जीत 'सहारा' कप के नाम पा रखा है.
9- सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट बैग में भारत का राष्ट्रीय ध्वज और अपने हेलमेट पर तिरंगा यूज किया.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम का ये खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से विश्व कप के लिये सलाह लेना चाहता
10- बता दें कि जब सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था वह मैच भारतीय टीम के पूर्व महान कप्तान कपिल देव का 100 वां मैच था.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुम्बई के लिये 14 वर्ष की उम्र में खेला था. उनके अन्तर्राष्ट्रीय खेल जीवन की शुरुआत 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची से हुई थी.