Birthday Special: भारतीय टीम को पहली बार जीत दिलाने वाले पूर्व कप्तान विजय हजारे का आज है जन्मदिन, जानें उनके जीवन से जुड़ी बेहद रोचक बातें
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं महान बल्लेबाज विजय सैमुअल हजारे (Vijay Hazare) का जन्म 11 मार्च, 1915 को महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (Sangli) में मराठी भाषी क्रिश्चियन परिवार में हुआ था. विजय हजारे बेहद ही नम्र स्वभाव के खिलाड़ी थे.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं महान बल्लेबाज विजय सैमुअल हजारे (Vijay Hazare) का जन्म 11 मार्च, 1915 को महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (Sangli) में मराठी भाषी क्रिश्चियन परिवार में हुआ था. विजय हजारे बेहद ही नम्र स्वभाव के खिलाड़ी थे. हजारे भारतीय टीम के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपने खेल के साथ-साथ अपनी कप्तानी का भी विश्वभर में लोहा मनवाया.
ज्ञात हो कि भारतीय टीम को 1952 में टेस्ट टीम का दर्जा मिला था, और भारतीय टीम को 20 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ अपने 25वें टेस्ट मैच में पहली जीत मिली थी. बता दें कि भारतीय टीम को पहली जीत विजय हजारे के ही कप्तानी में मिली थी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली जीत एक पारी और आठ रन से दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: जो कारनामा गौतम गंभीर ने कर दिखाया, वो सचिन भी नहीं कर पाए थे
विजय हजारे के बारे में एक रोचक बात बता दें कि इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाया था. जी हां 1948 में विजय हजारे ने दोनों पारियों में शतक जमाकर कंगारुओं की हवा निकाल दी थी.
एडिलेड टेस्ट में हजारे ने पहली पारी में 116 और दूसरी में 145 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि भारत यह मैच एक पारी और 16 रनों से हार गया था, लेकिन हजारे की बल्लेबाजी देखकर विपक्षी कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) भी आश्चर्यचकित रह गए थे.
बता दें कि विजय हजारे ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 30 टेस्ट मैचों की 52 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 47.65 की औसत से कुल 2,192 रन बनाए हैं. इसमें नाबाद 164 रन उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर रहा है. हजारे ने टेस्ट मैचों में सात शतक एवं नौ अर्धशतक लगाए हैं.
भारतीय क्रिकेट के अनमोल रत्न विजय हजारे ने 18 दिसंबर 2004 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस दिग्गज खिलाड़ी के सम्मान में भारत में घरेलू स्तर पर हर साल विजय हजारे टूर्नामेंट होता है.