Big Blow To Pakistan: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने संभावना जताई है कि नसीम शाह (Naseem Shah) भारत में विश्व कप (World Cup) में पाकिस्तान के शुरुआती मैचों में हिस्सा लेने के लिए समय पर ठीक नहीं हो पाएंगे. जबकि पीसीबी (PCB) ने नसीम के दाहिने कंधे की चोट से उबरने के लिए कोई समयसीमा सार्वजनिक नहीं की है, बाबर इस बात को लेकर अनिश्चित दिखे कि नसीम अगले महीने टूर्नामेंट की शुरुआत से फिट होंगे या नहीं. यह भी पढ़ें: Stuart McGill Accused Of Cocaine Deal: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल पर 1 किलो कोकीन सौदे का आरोप, 330,000 हज़ार डॉलर में हुआ डील
इस बात पर अधिक विश्वास है कि हारिस रऊफ, जो साइड की समस्या से जूझ रहे हैं, विश्व कप की शुरुआत तक फिट हो जाएंगे; पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर उन्हें एशिया कप से बाहर भी नहीं किया या उनके स्थान पर शाहनवाज दहानी को औपचारिक रूप से टीम में शामिल नहीं किया. पाकिस्तान की आखिरी गेंद पर हार और श्रीलंका के हाथों एशिया कप से बाहर होने के बाद मैच के बाद बोलते हुए, बाबर रऊफ की संभावनाओं के बारे में आश्वस्त थे, जबकि नसीम की पूर्ण विश्व कप उपलब्धता पर गोलमोल नजर आ रहे थे.
देखें ट्वीट:
Pakistan captain Babar Azam indicates Naseem Shah may not recover from his shoulder injury before their opening game at the World Cup. Haris Rauf is expected to be fit https://t.co/POQuu3GupE #CWC23 #AsiaCup2023 pic.twitter.com/WmwsHbgGSg
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 15, 2023
बाबर ने बोलै, "मैं आपको बाद में बताऊंगा," उन्होंने कहा. "अभी आपको अपना प्लान बी नहीं बता रहा हूं. लेकिन हां, हारिस रऊफ बुरे नहीं हैं. उन्हें बस थोड़ा सा साइड स्ट्रेन है, लेकिन वह विश्व कप से पहले ठीक हो रहे हैं. नसीम शाह भी... उन्होंने कुछ मैच मिस किए हैं , मुझे नहीं पता कि रिकवरी कब तक होगी, लेकिन मेरी राय में, नसीम शाह भी बाद में विश्व कप में होंगे. लेकिन देखते हैं."
बता दें की हरीश रउफ और नसीम शाह एशिया कप के सुपर फोर के तीसरे मैच में भारत के खिलाफ चोटिल हो गए थे. फिर श्रीलका के खिलाफ मैच में दोनों गेंदबाज़ पाकिस्तान के प्लेइंग 11 हिस्सा भी नहीं थे. वहीं पाकिस्तान अब एशिया कप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है. 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने 42 ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 252 रन बनाए. जवाब में 8 विकेट से श्रीलंका ने इस मैच को जीत लिया. अब 17 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल होगा.