Bhuvneshwar Kumar New Record: भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा ड्वेन ब्रावो का ऑल-टाइम आईपीएल रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भुवनेश्वर कुमार ने सोमवार को वानखेड़े में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मैच में तिलक वर्मा का विकेट लेने के बाद एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. जिसे इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. तिलक के विकेट के साथ ही उन्होंने अब दिग्गज ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है.

Bhuvneshwar Kumar (Photo: X)

Bhuvneshwar Kumar New Record: भुवनेश्वर कुमार ने सोमवार को वानखेड़े में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मैच में तिलक वर्मा का विकेट लेने के बाद एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. जिसे इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. तिलक के विकेट के साथ ही उन्होंने अब दिग्गज ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है. भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मैच में भुवि को सिर्फ एक ही विकेट मिला लेकिन वह आरसीबी के लिए कारगर सभीत हुआ. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिए. वहीं आरसीबी ने मुंबई को 2015 के बाद पहली बार वानखेड़े के मैदान पर हराने में कामयाब रही.

यह भी पढें: Hardik Pandya New Milestone: हार्दिक पांड्या ने टी20 में अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर

बता दें की भुवनेश्वर कुमार अब आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 180 मैचों में 184 विकेट चटकाए हैं. इनके बाद अब इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो हैं. जिन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं. जिन्होंने 122 मैचों में ही 170 विकेट चटकाए हैं. नीचे आप पूरी लिस्ट देख सकतें हैं.

          आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (केवल तेज गेंदबाज)
रैंक खिलाड़ी का नाम अवधि मैच विकेट
1 भुवनेश्वर कुमार 2011-2025 180 184
2 ड्वेन ब्रावो 2008-2022 161 183
3 लसिथ मलिंगा 2009-2019 122 170
4 जसप्रीत बुमराह 2013-2025 134 165
5 उमेश यादव 2010-2024 148 144
6 संदीप शर्मा 2013-2025 131 141
7 हर्षल पटेल 2012-2025 110 139
8 मोहित शर्मा 2013-2025 115 133
9 मोहम्मद शमी 2013-2025 115 132
10 ट्रेंट बोल्ट 2015-2025 109 126

मैच की बात करें रो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए. आरसीबी की ओर से विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारी खेली. विराट ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए. जबकि कप्तान पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 209 रन ही बना सकी. मुंबई की ओर से तिलक वर्मा ने 56 रन और हार्दिक पांड्या ने 42 रन बनाए। यह मुंबई की चौथी हार थी. जबकि आरसीबी की तीसरी जीत थी.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\