Best Bowling Records In IPL History: आईपीएल के आगामी सत्र से पहले जानें टूर्नामेंट में बेस्ट बोलिंग रिकार्ड्स, मोस्ट विकेट, 4 विकेट हॉल, बेस्ट एवरेज समेत सारे रिकार्ड्स, गेंदबाजी में इन दिग्गजों का रहा बोलबाला
IPL Team Flags (Photo Credits: @riseup_pant17/X)

Best Bowling Records In IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. 22 मार्च से शुरू होने वाले इस हाई-वोल्टेज टूर्नामेंट के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं. प्री-सीजन कैंप, फोटोशूट और सोशल मीडिया प्रमोशन जैसे कार्यक्रम जोर-शोर से चल रहे हैं. आईपीएल 2025 का आयोजन भारत के 13 अलग-अलग मैदानों पर होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. इससे पहले हम आईपीएल के इतिहास में बनाए गए सभी रिकार्ड्स के बारे में बरी- बारी से चर्चा करेंगे. जैसे कैश रिच टूर्नामेंट में बेस्ट बोलिंग रिकार्ड्स, मोस्ट विकेट, 4 विकेट हॉल, बेस्ट एवरेज समेत सारे रिकार्ड्स किन खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं. यह भी पढ़ें: आईपीएल के आगामी सत्र से पहले जानें कैश रिच टूर्नामेंट में बेस्ट बैटिंग रिकार्ड्स, मोस्ट चौका, सिक्सेस, फिफ्टी समेत सारे रिकार्ड्स, विराट कोहली का रहा वर्चस्व

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट(Most Wickets in IPL): आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है, जिन्होंने 160 मैचों में 205 विकेट चटकाए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर पियूष चावला हैं, जिन्होंने 192 मैचों में 192 विकेट झटके हैं और उनका औसत 26.60 का रहा है.

आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन(Best Bowling Figures in IPL): आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अल्जारी जोसेफ के नाम है, जिन्होंने 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट लेकर सिर्फ 12 रन दिए थे. इसके बाद दूसरे स्थान पर सोहेल तनवीर हैं, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए एक पारी में 6 विकेट लेकर 14 रन दिए थे.

आईपीएल में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल(Most 4 Wicket Hauls in IPL): आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड सुनील नारायण के नाम है, जिन्होंने 177 मैचों में 8 बार यह कारनामा किया है. उनके शानदार प्रदर्शन ने कोलकाता नाइट राइडर्स को कई मैच जिताए हैं. इस सूची में दूसरे स्थान परलसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 122 मैचों में 7 बार 4 विकेट हॉल लिया है. यह भी पढ़ें: कैश-रिच इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में नई लुक में नजर आएगी ये फ्रेंचाइजी, तस्वीरों में देखें सभी टीमों की किट

आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर(Most Maiden Overs in IPL): आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है. उन्होंने 176 मैचों में 14 मेडन ओवर डाले हैं और 181 विकेट भी चटकाए हैं. उनकी इकॉनमी रेट 7.56 रही है. इस सूची में दूसरे स्थान पर प्रवीण कुमार हैं, जिन्होंने 119 पारियों में 14 मेडन ओवर डाले हैं. प्रवीण ने आईपीएल में कुल 90 विकेट चटकाए हैं और उनकी इकॉनमी रेट 7.73 रही है.

आईपीएल में सबसे अच्छा गेंदबाजी औसत(Best Bowling Average in IPL): आईपीएल के इतिहास में सबसे अच्छा गेंदबाजी औसत का रिकॉर्ड मथीशा पथिराना के नाम है. उन्होंने 20 मैचों में 34 विकेट चटकाए हैं और 592 रन दिए हैं, जिससे उनका औसत 17.41का है. इस सूची में दूसरे स्थान पर लुंगी नगिडी हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 54 ओवर में 25 विकेट लिए हैं और 448 रन खर्च किए हैं. नगिडी का गेंदबाजी औसत 17.92 का है.

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट(Most Wicket in IPL Season): आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हर्षल पटेल के नाम है. उन्होंने आईपीएल 2021में15 मैचों में 32 विकेट चटकाए थे. इस सूची में दूसरे स्थान पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने आईपीएल 2013 में 18 मैचों में 32 विकेट लिए थे। हर्षल पटेल और ड्वेन ब्रावो की यह प्रदर्शन आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन में गिने जाते हैं.

 

आईपीएल में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड(Highest Run Chase in IPL): आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब (KXI) के नाम है, जब उन्होंने 26 अप्रैल 2024 को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 262 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 262/2 रन बनाए थे. दूसरा सबसे बड़ा रन चेज राजस्थान रॉयल्स (RR) के नाम है, जब उन्होंने 27 सितंबर 2020 को KXI के खिलाफ 224 रनों का पीछा कर 226/6 रन बनाए थे. तीसरा सबसे बड़ा रन चेज 16 अप्रैल 2024 को RR ने KKR के खिलाफ 224/8 रन बनाकर किया था