
Best Batting Records In IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. 22 मार्च से शुरू होने वाले इस हाई-वोल्टेज टूर्नामेंट के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं. प्री-सीजन कैंप, फोटोशूट और सोशल मीडिया प्रमोशन जैसे कार्यक्रम जोर-शोर से चल रहे हैं. आईपीएल 2025 का आयोजन भारत के 13 अलग-अलग मैदानों पर होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. इससे पहले हम आईपीएल के इतिहास में बनाए गए सभी रिकार्ड्स के बारे में बरी- बारी से चर्चा करेंगे. जैसे कैश रिच टूर्नामेंट में बैटिंग रिकार्ड्स मोस्ट रन, फिफ्टी, सिक्सेस, हंड्रेड समेत सारे रिकार्ड्स किन खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं. यह भी पढ़ें: कैश-रिच इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में नई लुक में नजर आएगी ये फ्रेंचाइजी, तस्वीरों में देखें सभी टीमों की किट
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन(Most Runs in IPL): आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है. विराट ने यह उपलब्धि आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हासिल की थी, जब उन्होंने आईपीएल में 8000 रन पूरे किए. विराट कोहली ने अब तक 252 आईपीएल मैच (244 पारियों) में कुल 8004 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 38.67 का है. कोहली ने आईपीएल में 8 शतक और 55 अर्धशतकजमाए हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक(Most Hundreds in IPL): विराट कोहली आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 252 मैचों में 8 शतक लगाए हैं, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा है. उनके बाद जोस बटलर (7), क्रिस गेल (6), केएल राहुल (4), डेविड वॉर्नर (4) और शुभमन गिल (4) का नाम आता है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक(Most Fifties in IPL): डेविड वॉर्नर आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 184 मैचों में 62 अर्धशतक लगाए हैं, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा हैं. वॉर्नर के बाद विराट कोहली (55), शिखर धवन (51), रोहित शर्मा (43), एबी डिविलियर्स (40) और सुरेश रैना (39) का नाम आता है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा डक(Most Ducks in IPL): आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम है. मैक्सवेल के बाद इस सूची में कई अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी शामिल हैं. आईपीएल जैसे बड़े मंच पर डक पर आउट होना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल भरा अनुभव होता है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के(Most Sixes in IPL): आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 142 मैचों में 357 छक्के लगाए हैं. गेल ने कुल 4965 रन बनाए हैं, जिनका औसत 39.72 रहा है. उनके बाद रोहित शर्मा (280 छक्के), विराट कोहली (272 छक्के), एमएस धोनी (252 छक्के), एबी डिविलियर्स (251 छक्के) और डेविड वॉर्नर (236 छक्के) का नाम इस सूची में शामिल है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौका(Most Fours in IPL): आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है. शिखर धवन ने 222 मैचों में 6769 रन बनाए हैं और 768 चौके लगाए हैं. उनके बाद विराट कोहली (705 चौके), डेविड वॉर्नर (663 चौके), रोहित शर्मा (599 चौके), सुरेश रैना (506 चौके) और गौतम गंभीर (492 चौके) का नाम आता है. शिखर धवन ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
आईपीएल में हाईएस्ट पार्टनरशिप(Highest Partnership in IPL): आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है. दोनों ने 14 मई 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की थी. इससे पहले विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने ही 10 मई 2015 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 215 रनों की साझेदारी कर इतिहास रचा था. इनकी यह साझेदारी आईपीएल के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी में शामिल है.
आईपीएल में सबसे बड़ा स्ट्राइक रेट(Highest Strike Rate in IPL): फिल सॉल्ट के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड है. सॉल्ट ने 21 मैचों में 175.54 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 89 रन है. सॉल्ट ने अब तक आईपीएल में 34 छक्के लगाए हैं. उनके बाद आंद्रे रसेल (174.93), ट्रैविस हेड (173.87), टिम डेविड (170.28), हेनरिक क्लासेन (168.31) और सुनील नरेन (165.84) शीर्ष पांच खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं.
आईपीएल में सबसे कम टीम स्कोर(Lowest Team Score in IPL): आईपीएल इतिहास का सबसे कम टीम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नाम है, जब उन्होंने 23 अप्रैल 2017 को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सिर्फ 49 रन बनाए थे. दूसरा सबसे कम स्कोर राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 18 अप्रैल 2009 को केपटाउन में RCB के खिलाफ 58 रन पर सिमटकर बनाया था. तीसरा सबसे कम स्कोर फिर से RR ने 14 मई 2023 को RCB के खिलाफ 59 रन पर बनाया. चौथा सबसे कम स्कोरडेरडेविल्स ने 6 मई 2017 को MI के खिलाफ 66 रन पर बनाया था.
आईपीएल में सबसे बड़ा टीम स्कोर(Highest Team Score in IPL): सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया. SRH ने 15 अप्रैल 2024 को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 287/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया. इससे पहले SRH ने 27 मार्च 2024 को हैदराबाद में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 277/3 रन बनाए थे, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.