How And Where To Watch Peshawar Zalmi vs Multan Sultans Live Telecast: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 10 या PSL X) का 9वां मुकाबला पेशावर ज़ाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तान्स 19 अप्रैल( शनिवार) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई हैं और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं. पेशावर ज़ाल्मी को अपने पहले मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ हार मिली, वहीं दूसरे मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने उन्हें बुरी तरह हराया. यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी समेत इन चार खिलाड़ियों को मिल सकता है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह, श्रेयस अय्यर पर भी रहेगी नजर, इन दिग्गजों का होगा प्रोमोशन
वहीं दूसरी ओर, मुल्तान सुल्तान्स को पहले कराची किंग्स और फिर इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत की तलाश में उतरेंगी, लेकिन मुकाबले के बाद एक टीम को अब भी जीत का इंतजार रहेगा. यह मैच रोमांच से भरपूर हो सकता है क्योंकि दोनों टीमों के पास खोने के लिए अब ज्यादा कुछ नहीं बचा है.
पेशावर ज़ाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तान्स PSL 2025 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
पेशावर ज़ाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तान्स पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 10 या PSL X) का 9वां मुकाबला 19 अप्रैल (शनिवार) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 8:00 PM IST पर होगा.
पेशावर ज़ाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तान्स PSL 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत में पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स Sony Sports Network के पास हैं. दर्शक पेशावर ज़ाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तान्स PSL 2025 मुकाबले का सीधा प्रसारण Sony Sports Ten 5 टीवी चैनल पर देख सकते हैं.
पेशावर ज़ाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तान्स PSL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में ऑनलाइन कैसे देखें?
भारत में PSL 2025 की डिजिटल स्ट्रीमिंग FanCode ऐप और वेबसाइट पर की जा रही है. दर्शक FanCode पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ₹25 के मैच पास या ₹99 के पूरे टूर्नामेंट पास के जरिए देख सकते हैं. SonyLIV पर भी PSL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध हो सकती है, जिसके लिए दर्शकों को संबंधित सब्सक्रिप्शन लेना होगा.













QuickLY