England National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy) 2025 का 11वां मुकाबला 01 मार्च(शनिवार) को कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम(National Stadium) में खेला जाएगा. नेशनल स्टेडियम कराची की क्षमता 34,228 दर्शकों की है. इस स्टेडियम में दो छोर पैवेलियन एंड और यूनिवर्सिटी एंड हैं. यह पाकिस्तान के कराची शहर में स्थित है. यह पाकिस्तान और कराची की घरेलू टीम का मैदान है. यहां फ्लडलाइट्स की सुविधा भी उपलब्ध है. जिसके वजह से डे/ नाईट मैच पॉसिबल होता हैं. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच में ये खिलाड़ी करेंगें कमाल, इन दिग्गजों के साथ बनाएं अपनी विनिंग ड्रीम11 फैंटेसी टीम
कराची नेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट्स: कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मुकाबले के लिए पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहने की संभावना है। यह सतह तेज गेंदबाजों को सीम और स्विंग में सीमित सहायता प्रदान करेगी, जबकि धीमी प्रकृति के चलते स्पिन गेंदबाज प्रभावी साबित हो सकते हैं। शाम के समय ड्यू फैक्टर निर्णायक भूमिका निभा सकता है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है ताकि लक्ष्य का पीछा करते समय अतिरिक्त लाभ उठाया जा सके।
कराची नेशनल स्टेडियम में वनडे मैचों के आंकड़े (STATS - ODI)
कुल मैच (Total matches): अब तक इस मैदान पर कुल 80 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. यह आंकड़ा दर्शाता है कि यह मैदान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी सक्रिय रहा है. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच के मिनी बैटल में कौन किसपर पड़ेगा भारी? जानिए किन खिलाड़ियों के बीच हो सकती हैं टक्कर
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम द्वारा जीते गए मैच (Matches won batting first): 80 मैचों में से 38 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. इससे पता चलता है कि यह मैदान पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल हो सकता है, खासकर जब टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहती है.
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम द्वारा जीते गए मैच (Matches won bowling first): 39 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यह इंगित करता है कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है, खासकर जब ओस या पिच की स्थितियां बल्लेबाजों के पक्ष में हों.
पहली पारी का औसत स्कोर (Average 1st Inns scores): पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन है, जो दर्शाता है कि इस मैदान पर 250 से ऊपर का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
दूसरी पारी का औसत स्कोर (Average 2nd Inns scores): दूसरी पारी में औसतन 205 रन बनते हैं, जो संकेत देता है कि लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता और स्कोरबोर्ड प्रेशर के कारण टीमें संघर्ष कर सकती हैं.
सबसे बड़ा स्कोर (Highest total recorded): भारत ने हांगकांग के खिलाफ 50 ओवर में 374/4 का विशाल स्कोर बनाया था, जो इस मैदान पर अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर है.
सबसे कम स्कोर (Lowest total recorded): पाकिस्तान महिला टीम (PAKW) श्रीलंका महिला टीम (SLW) के खिलाफ महज 93 रन पर ऑलआउट हो गई थी. यह दर्शाता है कि पिच स्पिन या स्विंग गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है.
सबसे बड़ा सफल रन चेस(Highest score chased): पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49 ओवर में 355/4 का सफल लक्ष्य हासिल किया था, जो दर्शाता है कि अगर पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो तो बड़े लक्ष्य का पीछा भी संभव है.
सबसे छोटा लक्ष्य बचाव (Lowest score defended): श्रीलंका महिला टीम (SLW) ने पाकिस्तान महिला टीम (PAKW) के खिलाफ केवल 123 रन का स्कोर बचाने में सफलता हासिल की थी. यह दिखाता है कि पिच पर गेंदबाजों के लिए भी मदद रहती है और छोटे स्कोर भी प्रभावी हो सकते हैं.
कराची के नेशनल स्टेडियम में प्रमुख व्यक्तिगत वनडे रिकॉर्ड्स
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (Highest Individual Score): वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स ने 1987 में श्रीलंका के खिलाफ 181 रन बनाए थे. यह कराची के इस ऐतिहासिक मैदान पर किसी बल्लेबाज द्वारा वनडे में बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. उनकी इस पारी में विस्फोटक स्ट्रोकप्ले और क्लासिक तकनीक का मिश्रण देखने को मिला था.
बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन (Best Bowling Figures): श्रीलंका के स्पिनर अजंथा मेंडिस ने 2008 में भारत के खिलाफ 6 विकेट लेकर महज 13 रन दिए थे. यह कराची में अब तक का सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी प्रदर्शन है. उनकी रहस्यमयी स्पिन और सटीक लाइन-लेंथ ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था.
सर्वाधिक रन (Most Runs): पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ (1998-2008) ने इस मैदान पर 17 मैच खेले और 15 पारियों में 817 रन बनाए. उनका औसत 58.35 रहा, उनका सर्वोच्च स्कोर 125 रन था, और उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 90.17 था, जिसमें 75 चौके और 12 छक्के शामिल थे.
सर्वाधिक विकेट(Most Wickets): पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने कराची के नेशनल स्टेडियम में 16 वनडे मैचों में 23 विकेट चटकाए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/15 रहा, जबकि उनका गेंदबाजी औसत 22.65 और इकोनॉमी 4.39 रही. 711 गेंदों में एक बार पांच विकेट हॉल लिया और 30.91 के स्ट्राइक रेट से विकेट झटके थे.













QuickLY