भारत-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में खेले गए चौथे अनाधिकारिक वनडे मैच में खेल को लगभग 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा. जी हां मैच के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों पर हमला कर दिया जिसके कारण क्रिकेट मैच लगभग 15 मिनट तक प्रभावित रहा. बता दें कि यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था.
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मधुमक्खियों के दहशत से ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दर्शकों के बीच अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि यह घटना मैच के 28वें ओवर मे घटित हुई जब दर्शकों के उपर मधुमक्खियों के एक झुंड ने हमला बोल दिया. वहां मौजूद लोगों ने मधुमक्खियों से बचने के लिए अपने कपडों का सहारा लिया और लोग स्टेडियम से दूर भागते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें- रिकी पोंटिग भी हुए ऋषभ पंत के मुरीद, इस महान खिलाड़ी से तुलना
बता दें कि इस घटना से किसी भी खिलाड़ी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों ने मैदान में प्रवेश नहीं किया था. इस मैच में भारतीय टीम के तरफ से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 49 रन देकर चार विकेट लिए. भारत-ए ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नाबाद 73 रन की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मंगलवार को चौथे अनाधिकारिक वनडे मैच में इंग्लैंड लायंस को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंडिया-ए ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है.