B'Day Spcl: जानिए 1983 में देश को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने क्यों दाऊद इब्राहिम से कहा- "कौन है तू? चल बाहर निकल"

भारतीय टीम को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले देश के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव के लिए आज का दिन बेहद खास है. जी हां देश के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव का आज के ही दिन 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में जन्म हुआ था.

B'Day Spcl: जानिए 1983 में देश को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने क्यों दाऊद इब्राहिम से कहा- "कौन है तू? चल बाहर निकल"
पूर्व कप्तान कपिल देव (Photo Credit-Getty)

भारतीय टीम को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले देश के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के लिए आज का दिन बेहद खास है. जी हां देश के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव का आज के ही दिन 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में जन्म हुआ था. बता दें कि कपिल देव का आज 60वां जन्मदिन है. वैसे तो क्रिकेट ग्राउंड पर कपिल के करिश्मे की कई कहानियां हैं, लेकिन उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी निडरता की दास्तां सुनाते हैं.

इस किस्से को ‘शारजाह ड्रेसिंग रूम कांड’ के नाम से जाना जाता है. दरअसल 1987 में शारजाह टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अगले दिन खेला जाना था. प्रैक्टिस खत्म करने के बाद भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम पहुंची. तभी कॉमेडियन महमूद अपने साथ एक ऐसे शख्स को ले आए जिसे दिलीप वेंगसरकर के अलावा कोई भी उन्हें नहीं पहचानता था. वह शख्स था अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम. उस दौर में दाऊद की गिनती स्मगलर्स में होती थी. बॉलीवुड एक्टर महमूद खिलाड़ियों से दाऊद का परिचय करवाते हुए बोले कि यह हमारे मित्र हैं और यहीं पर बिजनेस करते हैं. महमूद ने खिलाड़ियों को बताया कि दाऊद उन्हें एक ऑफर देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर मांगी माफी, जानें कारण

इसके बाद दाऊद ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'अगर कल होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो मैं सभी खिलाड़ियों को एक-एक टोयोटा कोरोला कार गिफ्ट करूंगा.' ऑफर को सुनते ही सभी क्रिकेटर एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे. लेकिन कपिल देव तभी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर ड्रेसिंग रूम में आए. देव को जब बात पता चली तो पहले उन्होंने महमूद से कहा- महमूद साहब आप जरा बाहर निकल जाइए. तभी उन्होंने दाऊद को देखते हुए कहा- ये कौन है, चल बाहर चल, कपिल के जवाब को सुनते ही दाउद ड्रेसिंग रूम से बाहर निकल गया.

1999 में कपिल देव का नाम मैच फिक्सिंग में भी आया था, हालांकि इन आरोपों को बाद में खारिज कर दिया गया था. कपिल देव ने भारतीय टीम के तरफ से खेलते हुए 131 टेस्ट मैचों के 184 पारियों में 5248 रन बनाए, जिसमें 27 अर्धशतक और 8 शतक शामिल हैं. जबकि 225 वनडे मैचों की 198 पारियों में 3783 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 14 अर्धशतक और 1 शतक लगाए.

Share Now

संबंधित खबरें

हेनरिक क्लासेन के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: "मैं राष्ट्रीय टीम छोड़ रहा हूं, क्रिकेट नहीं"

ITA vs SCO, ICC Mens T20 World Cup Europe Qualifier 2025 Scorecard: रोमांचक मुकाबले में इटली ने स्कॉटलैंड को 12 रनों से हराया, हैरी मनेटी ने की ऑलराउंड प्रदर्शन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Italy vs Scotland, ICC Mens T20 World Cup Europe Qualifier 7th Match 2025 Live Toss And Scorecard Update: रोमांचक मुकाबले में इटली के कप्तान जो बर्न्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

SCO vs NED ICC Men's T20 WC Europe Qualifier 2025 Scorecard: स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड को 6 रन से हराया, ओली हेयर्स और क्रिस ग्रीव्स रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\