IPL 2020 Update: राजीव शुक्ला ने कहा- इंडियन प्रीमियर लीग 13 के बारे में बीसीसीआई का फैसला देश हित में होगा

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस साल देश की मशहुर लीग आईपीएल का आयोजन अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सका. कोरोना महामारी की वजह से पहले इसे 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला लिया गया, लेकिन देश में फिर भी कोरोना महामारी पर अंकुश लगता न देख अब इसे अनिश्चितकल तक के लिए स्थगित किया गया है.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: Twitter @IPL/File

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप की वजह से इस साल देश की मशहुर लीग आईपीएल (IPL) का आयोजन अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सका. कोरोना महामारी की वजह से पहले इसे 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला लिया गया, लेकिन देश में फिर भी कोरोना महामारी पर अंकुश लगता न देख अब इसे अनिश्चितकल तक के लिए स्थगित किया गया है. इस बीच आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने कहा है कि क्रिकेट गवर्निंग बॉडी ऑफ इंडिया देश की मौजूदा सारी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सही समय पर सही दिशा में फैसला लिया जाएगा.

राजीव शुक्ला ने कहा कि, 'जहां तक आईपीएल की बात है तो इस पर सही फैसला लिया जाएगा. हमें देश के फायदे देखने होंगे, जो भी देश और क्रिकेट के लिए फायदेमंद होगा वह देखा जाएगा. आईपीएल होना या ना होना, यह सब देश के मुड पर निर्भर करेगा.' उन्होंने आगे कहा कि, 'बीसीसीआई सही फैसला लेगी, इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. बोर्ड सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए फैसला लेगा. हमें फैसला आने से पहले किसी बात पर राय नहीं बनानी चाहिए.'

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Could Be Cancelled: इस साल आईपीएल हो सकता है रद्द, पाकिस्तान ने सितम्बर-अक्टूबर में श्रीलंका में एशिया कप खेलने का दिया प्रस्ताव

बता दें कि दुनिया भर में फैल चुके कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल के 13वें सीजन को दर्शकों से खाली स्टेडियम में खेला जा सकता है. जी हां हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बताया था कि आईपीएल के 13वें सीजन को बिना दर्शकों के आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है.

Share Now

\