घरेलू खिलाड़ियों को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया ये ऐलान
बता दें कि कोरोना के कारण घरेलू क्रिकेट पर एक बार फिर जबरजस्त प्रभाव पड़ा है. 2020-21 एडिशन में रणजी ट्रॉफी आयोजित नहीं हो सका था जबकि बोर्ड ने 2021 की शुरूआत में कुछ घरेलू मुकाबले आयोजित कराए थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अलावा पुरुषों और महिलाओं के 50 ओवर के मुकाबले बोर्ड ने आयोजित कराए.
मुंबई: भारत में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. कोरोना की मार भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) कैलेंडर पर भी पड़ी है, जो कोई घरेलू टूर्नामेंट आयोजित नहीं करा पा रहा है. देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.आईपीएल (IPL) बबल में विभिन्न कोरोना के मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने तत्काल प्रभाव से टी20 लीग को अनिश्चितकालीन समय तक स्थगित करने का फैसला किया. IPL 2021: आईपीएल के बाकी बचे मैचों के आयोजन के बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि कोरोना के कारण घरेलू क्रिकेट पर एक बार फिर जबरजस्त प्रभाव पड़ा है. 2020-21 एडिशन में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) आयोजित नहीं हो सका था जबकि बोर्ड ने 2021 की शुरूआत में कुछ घरेलू मुकाबले आयोजित कराए थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के अलावा पुरुषों और महिलाओं के 50 ओवर के मुकाबले बोर्ड ने आयोजित कराए. इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कहना है कि वो कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुए क्रिकेट के कैलेंडर को देखते हुए अपने सभी घरेलू क्रिकेटर्स को उनकी सैलरी देने जा रहे हैं.
एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि अक्टूबर तक सभी चीजें कंट्रोल में आ जाएंगी. कोरोना ने खेल और जिंदगियों को काफी प्रभावित किया है. हम जून-जुलाई के महीने में अपने सभी घरेलू क्रिकेटर्स को इसका मुआवजा देंगे. जूनियर खिलाड़ी, अंपायर और स्कोर कार्ड लगाने वाले कर्मचारियों को उनकी पुरी फीस दी जाएगी.”
गांगुली ने आगे कहा कि जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस वक्त काफी जोखिम भरा है. इस तरह के महौल में युवा लड़कों को कोरोना के संक्रमण के जाल में नहीं धकेल सकते हैं. कल्पना कीजिए कि 16 साल का लड़का घर से दूर अपने मां-पिता को छोड़कर लंबे समय तक कैसे होटल में रुकेगा. ये वायरस बहुत खतरनाक है.
कोरोना के कारण पिछले साल रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका था. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन बायो-बबल के अंदर कराया गया. भारत इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में हैं. जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने जूनियर क्रिकेट- अंडर-16 और अंडर-23 टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई अध्यक्ष ने ये भी स्पष्ट किया है कि भारतीय टीम जुलाई में सीमित ओवर सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका जाएगी, जिसमें सफेंद गेंद विशेषज्ञ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.