भारत का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स सरदार पटेल मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम (Sardar Patel Stadium) बनकर तैयार हो गया है. यह स्टेडियम वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इस स्टेडियम में एक बार में एक लाख दस हजार लोग बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे. इस स्टेडियम में पहला मैच भारत बनाम इंग्लैंड के बीच डे नाईट टेस्ट सीरीज खेला जाएगा.
बता दें कि सरदार पटेल मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम लगभग 63 एकड़ में फैला हुआ है. इस स्टेडियम को बनाने में 700 करोड़ रूपये का का खर्च आया था. मोटेरा से पहले क्रिकेट जगत में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होने का गौरव मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) को प्राप्त था. यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में स्थित है. यह आस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.
Ahmedabad, India 🇮🇳
Seating capacity of more than 1,10,000
World's largest #Cricket stadium pic.twitter.com/FKUhhS0HK5
— BCCI (@BCCI) February 18, 2020
यह भी पढ़ें- BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा- आईपीएल मैच के समय में बदलाव नहीं, मुंबई में खेला जाएगा फाइनल
सरदार पटेल मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में लाइटिंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है. स्टेडियम में मौजूद स्पेशल लाइट शाम के वक्त माहौल को और खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी. इस नवनिर्मित स्टेडियम में बारिश को भी लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस मैदान में बारिश के 15 से 25 मिनट के बाद ही खेल दोबारा शुरू किया जा सकता है.