चेतन शर्मा समेत ये तीन पूर्व भारतीय खिलाड़ी बनें राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड का गुरुवार यानि आज अहमदाबाद में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया. इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा, अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती को बीसीसीआई सीनियर चयन समिति के नए सदस्य के रूप में चुना गया है.
नई दिल्ली, 24 दिसंबर: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) का गुरुवार यानि आज अहमदाबाद में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया. इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा, अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती को बीसीसीआई सीनियर चयन समिति के नए सदस्य के रूप में चुना गया है. इन तीनों पूर्व खिलाड़ियों को मदन लाल की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने सीनियर चयन समिति के नए सदस्य के रूप में चयनित किया है. इन सदस्यों का चयन अहमदाबाद में आयोजित वार्षिक आम बैठक के बाद किया गया है.
बीसीसीआई (BCCI) ने बयान में कहा, 'समिति ने सीनियर के आधार पर (कुल टेस्ट मैचों की संख्या) पुरुष सीनियर क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन के लिए चेतन शर्मा के नाम की सिफारिश की थी. क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) एक साल की अवधि के बाद उम्मीदवार की समीक्षा करेगी और बीसीसीआई से सिफारिश करेगी.'
यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | बीसीसीआई की आम सभा ने 2022 आईपीएल में 10 टीमों को स्वीकृति दी
सीएसी में मदन लाल (Madan Lal), रूद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh) और सुलक्षणा नाइक (Sulakshana Naik) शामिल हैं. समिति ने सीनियर चयन समिति के तीन सदस्यों को चुनने के लिए गुरुवार को आनलाइन उनका साक्षात्कार लिया था.