भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भारत के मुख्य कोच के पद के लिए नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के नाम पर कई फर्जी आवेदकों के साथ 3000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है. बता दें की बीसीसीआई ने 13 मई को गूगल फॉर्म पर भारत के मुख्य कोच पद के लिए विज्ञापन दिया और रोजाना बड़ी संख्या में आवेदन आए. जबकि समय सीमा 27 मई को समाप्त हो गई. यह भी पढ़ें: How To Watch ICC T20 World Cup 2024: यहां जानें टीवी पर किस चैनल पर देखें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, मोबाइल पर कैसे उठाएं लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त?
दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा की , "पिछले साल भी, बीसीसीआई को ऐसी प्रतिक्रिया मिली थी, जहां फर्जी नामों ने आवेदन किया था और इस बार भी कहानी वैसी ही है. बीसीसीआई द्वारा गूगल फॉर्म पर आवेदन आमंत्रित करने का कारण यह है कि एक शीट में आवेदकों के नामों की जांच करना आसान है.”
बता दें की मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो रहा है. जिसके चलते है टीम इंडिया और बीसीसीआई एक कोच के तलाश में है. बीसीसीआई ने 13 मई को भारतीय कोच के पद के लिए आवेदन शुरू किए थे. हालांकि, बोर्ड के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब इतने फर्जी नाम देखे गए हैं.
साल 2022 में भी करीब 5000 से अधिक एप्लिकेशन फॉर्म बोर्ड को मिले थे, जिसमें ढेरों लोगों ने सेलिब्रिटीज के नाम भी इस्तेमाल किया था। हालांकि, उस समय बीसीसीआई ने दावेदारों के फार्म मेल पर लिए थे. बता दें की बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में एक बयां में बताया की गौतम गंभीर भारतीय टीम के कोच के लिए रेस में सबसे आगे है. जबकि किसी विदेशी खिलाड़ी को इस पद के लिए नहीं बात किया गया है.