Bangladesh Women vs West Indies Women, 13th Match Stats And Record Preview: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज को अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. जबकि दूसरे मैच में स्कॉटलैंड को 2 विकेट से हराया. ऐसे में वेस्टइंडीज की निगाहें बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

BAN vs WI (Photo: @T20WorldCup)

Bangladesh Women National Cricket Team vs West Indies Women National Cricket Team, ICC Women's T20 World Cup, 2024 13th Match: 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 13वां मुकाबला बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश (Bangladesh) की अगुवाई निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) कर रहीं हैं. जबकि वेस्टइंडीज (West Indies) की कमान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) के हाथों में हैं. आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम हैं. Bangladesh Women vs West Indies Women, 13th Match Key Players To Watch: वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करना चाहेगी बांग्लादेश; इन धुरंधर खिलड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत में साथ किया था. लेकिन दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी.

दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज को अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. जबकि दूसरे मैच में स्कॉटलैंड को 2 विकेट से हराया. ऐसे में वेस्टइंडीज की निगाहें बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

हेड टू हेड आंकड़े

बता दें कि बांग्लादेश महिला और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच अबतक कुल तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान वेस्टइंडीज का पलड़ा भरी नजर आ रहा है. वेस्टइंडीज की टीम ने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. ऐसे में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश की टीम टी20 में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज की स्टार खिलाड़ी शेमाइन कैंपबेल 250 मैच पूरे करने से महज 1 मैच दूर हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज की दिग्गज बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन को 6500 रन पूरे करने के लिए महज 35 रन की जरूरत हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज की स्टार गेंदबाज स्टैफनी टेलर को 100 विकेट पूरे करने के लिए महज 2 विकेट की दरकार हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज की स्टार गेंदबाज करिश्मा रामहरैक को 50 विकेट पूरे करने के लिए केवल 2 विकेट की आवश्कयता हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना जोटी को 2 हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 23 रन की जरूरत हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश की स्टार आलराउंडर मुर्शिदा खातून को 1 हजार रन पूरे करने के लिए 78 रन की दरकार हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

बांग्लादेश: मुर्शिदा खातून, शोभना मोस्तरी, शाति रानी, ​​निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), ताज नेहर, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, राबेया खान, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर.

वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टैफनी टेलर, कियाना जोसेफ, डींड्रा डॉटिन, चिनेले हेनरी, आलिया अल्लेने, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), ज़ैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand Women Beat South Africa Women, Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड बनी टी20 वर्ल्ड चैंपियन, अमेलिया केर ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया कोहराम; यहां देखें SA W बनाम NZ W मैच का स्कोरकार्ड

South Africa Women vs New Zealand Women, Final Match 1st Inning Scorecard: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 159 रनों का टारगेट, अमेलिया केर और ब्रुक हॉलिडे ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

South Africa Women vs New Zealand Women, Final Match Stats And Record Preview: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा खिताबी मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

SA W vs NZ W, 2024 ICC Women's T20 World Cup Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा न्यूज़ीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला टी20 विश्व कप फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

\