Bangladesh vs New Zealand 1st Test: बांग्लादेश के लंच तक दो विकेट पर 104 रन

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए महमूदुल हसन ने पहले विकेट के लिए जाकिर हसन के साथ 39 और दूसरे विकेट के लिए नजमुल हुसैन शांटो के साथ 53 रन की साझेदारी निभायी। ब्रेक तक उनके साथ मोमिनुल हक तीन रन बनाकर खेल रहे थे।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का बल्लेबाज ( Photo Credit: Twitter)

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए महमूदुल हसन ने पहले विकेट के लिए जाकिर हसन के साथ 39 और दूसरे विकेट के लिए नजमुल हुसैन शांटो के साथ 53 रन की साझेदारी निभायी। ब्रेक तक उनके साथ मोमिनुल हक तीन रन बनाकर खेल रहे थे।

शाकिबुल हसन की अनुपस्थिति में घरेलू टीम की अगुआई कर रहे शांटो लंच से पहले आउट हो गये। उन्होंने 35 गेंद में 37 रन बनाये।

उन्हें अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स की फुल टॉस गेंद पर केन विलियमसन को कैच देकर पवेलियन पहुंचे जिससे स्कोर दो विकेट पर 92 रन हो गया।

इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने 13वें ओवर में जाकिर हसन को बोल्ड किया।

Share Now

\