Bangladesh vs New Zealand 1st Test: बांग्लादेश के लंच तक दो विकेट पर 104 रन
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए महमूदुल हसन ने पहले विकेट के लिए जाकिर हसन के साथ 39 और दूसरे विकेट के लिए नजमुल हुसैन शांटो के साथ 53 रन की साझेदारी निभायी। ब्रेक तक उनके साथ मोमिनुल हक तीन रन बनाकर खेल रहे थे।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए महमूदुल हसन ने पहले विकेट के लिए जाकिर हसन के साथ 39 और दूसरे विकेट के लिए नजमुल हुसैन शांटो के साथ 53 रन की साझेदारी निभायी। ब्रेक तक उनके साथ मोमिनुल हक तीन रन बनाकर खेल रहे थे।
शाकिबुल हसन की अनुपस्थिति में घरेलू टीम की अगुआई कर रहे शांटो लंच से पहले आउट हो गये। उन्होंने 35 गेंद में 37 रन बनाये।
उन्हें अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स की फुल टॉस गेंद पर केन विलियमसन को कैच देकर पवेलियन पहुंचे जिससे स्कोर दो विकेट पर 92 रन हो गया।
इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने 13वें ओवर में जाकिर हसन को बोल्ड किया।
संबंधित खबरें
Mitchell Santner Appointed NZ White Ball Captain: न्यूजीलैंड ने मिचेल सैंटनर को बनाया सीमित ओवर का कप्तान, केन विलियमसन की लेंगे जगह
West Indies vs Bangladesh 2nd T20 2024 Highlights: दूसरे टी20 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 27 रनों से रौंदा, शमीम हुसैन बने जीत के हीरो; देखें हाइलाइट्स
West Indies vs Bangladesh 2nd T20 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 27 रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त, देखें स्कोरकार्ड
West Indies vs Bangladesh 2nd T20 2024 Scorecard: दूसरे टी20 बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 130 रनों का टारगेट, गुडाकेश मोती ने की शानदार गेंदबाजी, देखें स्कोरकार्ड
\