Bangladesh vs Afghanistan CWC 2019: सोमवार को पहली जीत के लिए बांग्लादेश से भिड़ेगा अफगानिस्तान
भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम सोमवार को यहां रोज बाउल मैदान पर बांग्लादेश का सामना करेगी और विश्व कप-2019 की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी
साउथम्प्टन: भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट टीम सोमवार को यहां रोज बाउल मैदान पर बांग्लादेश (Bangladesh) का सामना करेगी और विश्व कप-2019 की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. टूर्नामेंट के पहले पांच मैचों में एकतरफा हार झेलने के बाद अफगानिस्तान ने खिताब का प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार किया.
इंग्लैंड के खिताब 397 रन खाने वाले अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भारत को केवल 224 रनों पर ही समेट दिया। अफगानिस्तान के पास टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर करने का मौका था, लेकिन मोहम्मद नबी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. अफगानिस्तान को शनिवार को करीबी मैच में 11 रनों से हार झेलनी पड़ी.कप्तान गुलबदीन नैब उम्मीद करेंगे कि अगले मैच में उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों एकसाथ बेहतरीन प्रदर्शन करें. टूर्नामेंट में बांग्लादेश की बल्लेबाजी शानदार रही है और काफी हद तक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर निर्भर रही है जो इस संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल हैं. यह भी पढ़े: South Africa vs Afghanistan, ICC Cricket World Cup 2019 Weather and Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच के पहले देखें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और पिच का हाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ 322 रनों का लक्ष्य हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 382 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए. बांग्लादेश की गेंदबाजी हालांकि, कप्तान मशरफे मुर्तजा के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. पिछले तीन मुकाबलों में उसने 320 से अधिक रन खाए हैं.
अफगानिस्तान के अच्छे गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने बल्लेबाजों का काम आसान करना चाहेंगे. छह मैचों में पांच अंकों के साथ बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है. हालांकि, अगर वे अगले तीन मैच जीतने में कामयाब हो पाती है और अन्य मैचों के नतीजे भी उसके पक्ष में होते हैं तो बांग्लादेश की टीम अंतिम-4 में प्रवेश कर सकती है.
टीम :
अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद, इकराम अली (विकेटकीपर).
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमदुल्ला, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहंदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन.