Bangladesh Test Squad Against India 2024: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय बांग्लादेश टीम का ऐलान, शरीफुल इस्लाम बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मेचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा. पहला टेस्ट चेन्नई और दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा. इस बीच बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Test Series 2024 Squad: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मेचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा. पहला टेस्ट चेन्नई और दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा. इस बीच बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम का कमान नजमुल हुसैन शान्तो के हाथों में होगी. वहीं शरीफुल इस्लाम टीम का हिस्सा नहीं होंगे. शरीफुल इस्लाम की जगह जाकिर अली को शामिल किया गया. बता दें की शरीफुल इस्लाम पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा बाकि वहीं टीम है जो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज थी. यह भी पढें: Afro Asia Cup: एफ्रो-एशिया कप में ऐसी हो सकती है मजबूत एशिया 11, बाबर आजाम कप्तान; तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी
बता दें की भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का भी हो गया है. पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सहित स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. विकेटकीपर में कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की वापसी हुई है. पंत ने आखिरी टेस्ट 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था. इसके अलावा केएल राहुल भी सबसे लंबे फॉर्मेट में लौट आए हैं. वहीं गेंदबाजी में आकाश दीप और यश दयाल जैसे युवा गेंदबाजों को भी शामिल किया गया है.
टीम इंडिया और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच - 19 सितंबर से 23 सितंबर, सुबह 9.30 बजे, चेन्नई
दूसरा टेस्ट मैच - 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, सुबह 9.30 बजे, कानपुर.
दोनों टीमों की स्क्वाड
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, यश दयाल.
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा , जाकिर अली, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद।