Bangladesh Squad For Champions Trophy 2025: बांग्लादेश ने की नजमुल हुसैन की नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, लिटन दास को नहीं मिला मौका

बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(Bangladesh National Cricket Team) ने अगले महीने पाकिस्तान और यूएई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास को बाहर कर दिया गया है. लिटन की खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है.

Bangladesh (Photo: X)

Bangladesh Squad For Champions Trophy 2025: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(Bangladesh National Cricket Team) ने अगले महीने पाकिस्तान और यूएई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास को बाहर कर दिया गया है. लिटन की खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है. पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से मिली वनडे सीरीज हार में लिटन केवल छह रन बना पाए थे. उनकी जगह अब जकर अली विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. यह भी पढ़ें: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, ब्लैक कैप्स की अगुआई करेंगे मिशेल सेंटनर

बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता गाज़ी अशरफ हुसैन ने दिसंबर में लिटन की फॉर्म पर चिंता जताई थी, जो अब उनके टीम से बाहर होने का कारण बना. इस बीच, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम, तौहीद हृदॉय और मुस्तफिजुर रहमान की टीम में वापसी हुई है. ये सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे.

नजमुल हुसैन शांतो इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करेंगे. पिछली द्विपक्षीय सीरीज में उनकी अनुपस्थिति में मेहदी हसन मिराज ने कप्तानी की थी. नजमुल ने नवंबर में लगी ग्रोइन की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी की है. वहीं, मुशफिकुर रहीम और तौहीद हृदॉय भी चोट से उबर कर टीम में शामिल हुए हैं. रहीम उंगली की चोट से उबरे हैं, जबकि हृदॉय ने भी ग्रोइन की चोट से उबर कर टीम में वापसी की है.

बांग्लादेश की चैंपियंस ट्रॉफी टीम: नजमुल हुसैन (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, सौम्य सरकार, परवेज हुसैन इमोन, मुशफिकुर रहीम, तौहीद हृदॉय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, जकर अली अनिक, रिशाद हुसैन, नासुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

Share Now

\