BAN vs SA 1st Test 2024 Day 4 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 283 रन, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo: @ProteasMenCSA/@BCBtigers)

Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 1st Test 2024 Day 4 Live Streaming: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल आज यानी 24 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 85 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए. इसके साथ ही मेजबान टीम ने 81 रन की बढ़त हासिल की. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज 171 गेंदों में 87 रन और नईम हसन 28 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद हैं. ऐसे में बांग्लादेश को चौथे दिन अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा होगा. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में गेंदबाजी में कागिसो रबाडा ने 4 विकेट और केशव महाराज ने 3 विकेट चटकाए हैं. दोनों टीमों के लिए चौथे दिन काफी अहम होगा. यह भी पढें: India vs New Zealand 2nd Test 2024 Day 1 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा पहले दिन का खेल, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का कब से खेला जाएगा?

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल 24 अक्टूबर गुरुवार से भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच (Where to watch Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team)

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण नहीं होगा. हालांकि बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ का भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. ऐसे में फैंस यहां से पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल का का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, नईम हसन, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद

दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, रयान रिकेलटन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, काइल वेरेन (डब्ल्यू), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, डेन पिड्ट