Cameron Bancroft के नए खुलासे के बाद बॉल टैंपरिंग मामले की फिर से हो सकती है जांच
कैमरन बैनक्रोफ्ट (Photo Credits: Twitter)

सिडनी: हाल ही में कैमरन बैनक्रोफ्ट (Cameron Bancroft) ने 2018 में हुई बॉल टैंपरिंग (Ball Tampering) को लेकर नया खुलासा किया था. इस विषय पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. बैनक्रोफ्ट के नए खुलासे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मामले की जांच फिर से कराने को तैयार है. ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि अगर इस मामले को लेकर किसी के पास ज्यादा जानकारी है तो फिर वो दोबारा जांच करा सकते हैं.  कैमरन बैनक्रोफ्ट ने बॉल टैम्परिंग मामले में किया बड़ा खुलासा, कहा- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बॉल टेंपरिंग के बारे में पता था

एक इंटरव्यू में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निक हॉक्ले ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये साफ कह दिया है कि अगर 2018 के केपटाउन टेस्ट मैच को लेकर किसी को कोई भी जानकारी हो तो वो आगे आकर इसे बताएं. उस टाइम जो जांच हुई थी वो काफी गहनता से हुई थी. तब से लेकर किसी ने भी ऐसी नई जानकारी नहीं दी थी जिससे जांच पर सवाल उठ सके.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन बैनक्रोफ्ट ने हाल ही में सैंडपेपर मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों को भी पता था कि टैंपरिंग की योजना बनाई गई है. 2018 में कैमरन बैनक्रोफ्ट को ही सैंडपेपर से गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया था.

मैच के दौरान कैमरन बैनक्रोफ्ट बॉल टैंपरिंग करते हुए कैमरे में दिखाई दिए थे. इस घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक जांच कराई थी और उसमें पता चला था कि बैनक्रोफ्ट को टैंपरिंग करने के लिए डेविड वॉर्नर ने उकसाया था और ये बात कप्तान स्टीव स्मिथ को भी अच्छी तरह से पता थी. इसी के कारण डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रोफ्ट को सस्पेंड कर दिया गया था. फिलहाल डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ दोनों को ऑस्ट्रेलिया टीम शामिल किया गया है.