Axar Patel IPL Stats: आईपीएल में कुछ ऐसा रहा हैं अक्षर पटेल का प्रदर्शन, स्टार आलराउंडर के आकंड़ों पर एक नजर
दिल्ली कैपिटल्स ने दिग्गज ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी. आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

Delhi Capitals, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला हैं. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. Axar Patel Captaincy Records And Stats: बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं अक्षर पटेल का प्रदर्शन, यहां देखें स्टार आलराउंडर के आकंड़ें
इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने दिग्गज ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी. आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इस मुकाबले से अक्षर पटेल टीम का नेतृत्व करते हुए दिखेंगे. इस साल दिल्ली की कप्तानी के लिए अक्षर पटेल के साथ केएल राहुल भी रेस में थे. लेकिन फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए अक्षर पटेल पर भरोसा जताया है. इसी बीच चलिए अक्षर पटेल के आईपीएल कॅरियर पर एक नजर डालते है.
अक्षर पटेल पहली बार आईपीएल 2019 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. इससे पहले अक्षर पटेल पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते नजर आए थे. दरअसल, अक्षर पटेल ने अपने आईपीएल करियर का आगाज मुंबई इंडियंस के साथ किया. आईपीएल 2013 सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस ने अक्षर पटेल को रिलीज कर दिया. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2014 में पंजाब किंग्स ने अक्षर पटेल को अपनी टीम में शामिल किया.
इन टीमों का हिस्सा रह चुके हैं अक्षर पटेल
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल पंजाब किंग्स के लिए पांच सीजन तक खेलते रहे. वहीं, आईपीएल ऑक्शन 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. अब दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. आईपीएल में अक्षर पटेल का प्रदर्शन कैसा रहा है? अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कितनी छाप छोड़ी है? दरअसल, आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि आईपीएल में अक्षर पटेल का रिकॉर्ड शानदार रहा है.
कुछ ऐसा रहा है अक्षर पटेल का आईपीएल करियर
स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल ने अपने आलराउंड प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. आईपीएल में अक्षर पटेल ने अबतक कुल 150 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान अक्षर पटेल ने 130.88 की स्ट्राइक रेट और 21.47 की एवरेज से 1653 रन बनाए हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल ने बतौर गेंदबाज 7.28 की इकॉनमी और 25.2 की स्ट्राइक रेट से 123 विकेट अपने नाम किए हैं. इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम को कमान सौंपी हैं.