Aus(W) vs Ind(W) 2nd T20I 2021: शिखा पांडे की खतरनाक इन-स्विंग गेंद पर बोल्ड हुईं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे रोमांचित
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की T20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज क्वींसलैंड स्थित कैरारा स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम ने भारतीय टीम को पांच गेंद शेष रहते चार विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान भारतीय महिला खिलाड़ियों ने जीत के लिए अपना पूरा दमखम झोंका लेकिन वह जीतने में नाकामयाब रहीं.
कैनबरा, 9 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की T20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज क्वींसलैंड (Queensland) स्थित कैरारा स्टेडियम (Carrara Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम ने भारतीय टीम को पांच गेंद शेष रहते चार विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान भारतीय महिला खिलाड़ियों ने जीत के लिए अपना पूरा दमखम झोंका लेकिन वह जीतने में नाकामयाब रहीं.
मैच समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारतीय महिला खिलाड़ियों की सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाई. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडे (Shikha Pandey) का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पांडे अपनी शानदार इन स्विंग गेंद से विपक्षी टीम की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) की गिल्लियां बिखेरती हुई नजर आ रही हैं.
बात करें दूसरे T20I मुकाबले के बारे में तो इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. टीम इंडिया इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए पूजा वस्त्राकर ने 37 रनों का सबसे अधिक योगदान दिया.
वहीं भारतीय टीम द्वारा मिले 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 19.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर इसे प्राप्त कर लिया. टीम के लिए ताहलिया मैकग्राथ ने 42 रनों की सर्वाधिक नाबाद पारी खेली. मैकग्राथ के अलावा टीम के लिए बेथ मूनी ने 34 रनों का योगदान दिया.