अबू धाबी, 9 अक्टूबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के लीग मैच का समापन हो चूका है. इस साल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम 20 (+0.481) के साथ लीग मैचों में टॉप पर रही, वहीं तीन बार की आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम 18 (+0.455) अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. लीग मैच के समापन के बाद रविवार यानी कल से क्वालीफायर एवं प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत हो रही है. पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. इस अहम मुकाबले से पहले कई दिग्गज खिलाड़ी दोनों टीमों को अपनी सलाह दे रहे हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एवं आईपीएल टूर्नामेंट में केकेआर की टीम की अगुवाई कर चौके गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सीएसके की टीम को अहम सुझाव दिया है.
गौतम गंभीर का मानना है कि दिल्ली के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में सीएसके की टीम को सुरेश रैना (Suresh Raina) की जगह रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को मौका देना चाहिए. गंभीर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि, 'उथप्पा ने भले ही दो मैचों में मिले अवसर का फायदा नहीं उठाया है, लेकिन मेरा विचार है कि धोनी को उथप्पा के साथ ही जाना चाहिए और वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.'
इसके अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) का अलग ही विचार है. उनका मानना है कि सीएसके की टीम को दिल्ली के खिलाफ सुरेश रैना को मौका देना चाहिए. विटोरी का मानना है कि, 'रैना ऐसे खिलाड़ी है जो परिस्थितियों से वाकिफ हैं और अहम मुकाबले में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.'
बात करें सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा के आईपीएल करियर के बारे में तो रैना ने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 205 मैच खेलते हुए 200 पारियों में 32.5 की एवरेज से 5528 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 39 अर्धशतक दर्ज है. बल्लेबाजी के अलावा रैना ने आईपीएल में गेंदबाजी से भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है. रैना ने आईपीएल में 205 मैच की 69 पारियों में 44.7 की एवरेज से 25 विकेट चटकाए हैं.
वहीं बात करें रॉबिन उथप्पा के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में अबतक कई टीमों के लिए 191 मैच खेलते हुए 184 पारियों में 27.7 की एवरेज से 4628 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 24 अर्धशतक दर्ज है. उथप्पा का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 87 रन है.