IPL 2021, DC vs CSK 1st Qualifier Match: चेन्नई के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले ताश के पत्तों के साथ गणित सुलझाते नजर आए Shikhar Dhawan, देखें तस्वीर
शिखर धवन (Photo Credits: shikhardofficial)

अबू धाबी, 9 अक्टूबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का पहला प्लेऑफ मुकाबला आगामी रविवार यानी कल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच शाम साढ़े 7.30 बजे से दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले से पहले डीसी के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को ताश के पत्तों के साथ खेलते हुए देखा गया. धवन ने इस दौरान की एक तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, 'मेरी तरह का गणित, सीप लाती फिर.'

बात करें आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शिखर धवन के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस सीजन डीसी के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. उन्होंने इस सीजन अपनी टीम के लिए अबतक 14 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 41.84 की एवरेज से 544 रन बनाए हैं. धवन के बल्ले से इस दौरान तीन अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं. आईपीएल 2021 में उनका स्ट्राइक रेट अबतक 128.00 का रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Playoffs: दिल्ली और सीएसके के बीच खेला जाएगा पहला क्वालिफायर मुकाबला, आरसीबी एलिमिनेटर में केकेआर से भिड़ेगी

वहीं बात करें धवन के पूरे आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 190 मैच खेलते हुए 189 पारियों में 35.0 की एवरेज से 5741 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम दो शतक और 44 अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 106 रन है.

बता दें आईपीएल 2021 के लीग मुकाबलों का सफर दिल्ली ने टॉप पर रहते हुए खत्म किया है. वहीं चेन्नई की टीम इस सीजन दूसरे स्थान पर रही. दिल्ली को लीग मुकाबलों में कुल 20 (+0.481) अंक मिले थे. वहीं चेन्नई की टीम 18 (+0.455) अंक जुटाने में कामयाब रही. कल के मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा.