Australia vs Pakistan, 2nd T20I Match Winner Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक संतुलित प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को आसानी से मात दी. बल्लेबाजी में ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी निराशाजनक रही. टीम ने 64 रन ही बनाए, जिसमें कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया.

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (Photo: @TheRealPCB/@cricketcomau)

Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 2nd T20I Match 2024: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 16 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी (Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को 29 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान जोश इंग्लिस (Josh Inglis) पर कंधो पर है. जबकि पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. Australia vs Pakistan, 2nd T20I Pitch Report And Weather Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या पाकिस्तानी गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सात ओवर में चार विकेट खोकर 93 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने हुए महज 19 गेंदों पर पांच और तीन छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए सात ओवर में 94 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम सात ओवर में नौ विकेट खोकर महज 64 रन ही बना सकीं.

पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक संतुलित प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को आसानी से मात दी. बल्लेबाजी में ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी निराशाजनक रही. टीम ने 64 रन ही बनाए, जिसमें कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया. कप्तान मोहम्मद रिजवान, बाबर आज़म, और आघा सलमान जैसे अनुभवी बल्लेबाजों से इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ऐसे में अब दूसरे टी20 मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया की नज़र सीरीज जीतने पर होगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान इस मैच में वापसी करना चाहेगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (AUS vs PAK T20I Head To Head)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 26 में से 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को 11 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमें आखिरी बार साल 2022 में टी20 में टकराई थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था. हेड टू हेड रिकॉर्ड को देख के इतना साफ होता है की ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. इसलिए पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना इतना भी आसान नहीं होगा.

ये टीम मार सकती हैं बाजी (AUS vs PAK Match Prediction)

शनिवार यानी 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया शानदार फॉर्म में नजर आ रहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम घरेलू मैदान के फायदे के साथ इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार नजर आती है. पिछले मैच में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और नाथन एलिस के शानदार प्रदर्शन के बाद किया था, जिसके बाद टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. दूसरा टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जीत सकती हैं.

ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावना: 69%

पाकिस्तान की जीत की संभावना: 31%

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

ऑस्ट्रेलिया: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन.

पाकिस्तान: मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, हसीबुल्लाह खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह.

Share Now

Tags

2nd T20I Match Winner Prediction AUS Beat PAK Aus vs Pak aus vs pak 2nd t20 aus vs pak 2nd t20 2024 AUS vs PAK 2nd T20 Live Score AUS vs PAK 2nd T20 Live Scorecard AUS vs PAK 2nd T20 Score AUS vs PAK 2nd T20 Scorecard AUS vs PAK Live AUS vs PAK Live Streaming aus vs pak live streaming free aus vs pak live streaming on which channel AUS vs PAK Scorecard aus vs pak t20 AUS vs PAK T20 Stats Australia Beat Pakistan australia national cricket team Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 2nd T20 2024 Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 2nd T20 2024 Live Streaming Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Live Streaming Australia vs Pakistan australia vs pakistan 2nd t20 Australia vs Pakistan 2nd T20 2024 Australia vs Pakistan 2nd T20 2024 Live Streaming australia vs pakistan 2nd t20 live streaming australia vs pakistan 2nd t20 match 2024 australia vs pakistan 2nd t20i Australia vs Pakistan 2nd T20I Match Prediction Australia vs Pakistan Live Streaming australia vs pakistan live telecast in india australia vs pakistan t20 australia vs pakistan t20 live streaming LIVE CRICKET SCORE Pakistan national cricket team Sydney Sydney Cricket Ground ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम सिडनी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

संबंधित खबरें

\