Australia vs Pakistan 1st T20I 2024 Preview: पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यांनी 14 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन के द गब्बा में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से गारा दिया था. हालांकि अब सभी की निगाहें टी20 सीरीज पर बनी हुई है.

AUS vs PAK (Photo: @TheRealPCB/@cricketcomau)

Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 1st T20 2024 Preview: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यांनी 14 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन के द गब्बा में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया. हालांकि अब सभी की निगाहें टी20 सीरीज पर बनी हुई है. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को जीतकर मेजबान टीम सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम भी टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान जोश इंग्लिस पर कंधो पर है. इसके अलावा कई युवा चेहरों को मौका मिला है. जबकि पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिज़वान करेंगे. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Australia vs Pakistan T20 Stats: टी20 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम टी20 में कुल अब तक 25 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 25 में से 13 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को 11 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है.

दोनों टीमें आखिरी बार 2022 में टी20 में भीड़ी थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था. हेड टू हेड रिकॉर्ड को देख के इतना साफ होता है की ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. इसलिए पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना इतना भी आसान नहीं होगा.

पिच रिपोर्ट

ब्रिसबेन के गाबा की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रहती है. यहां पर तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट और अतिरिक्त उछाल मिलता है. हालांकि, जो बल्लेबाज शुरुआत में एक बार जम गया तो वो बड़ी पारी खेल सकता है. तेज गेंदबाज इस मैदान पर स्पोंजी बाउंस का उपयोग करने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा खेल जैसे जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनरों को भी मदद मिलने की संभावना है. टॉस जीतने वाली पहले बल्लेबाजी करके स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने की कोशिश करेगी.

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पहला टी20  में मुख्य खिलाड़ी(Key Players): टिम डेविड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंगलिस, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), आगा सलमान, उस्मान खान ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): ऑस्ट्रेलिया के कप्तान  जोश इंगलिसऔर नसीम शाह के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 14 नवंबर गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से ब्रिस्बेन के द गब्बा में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच?

बता दें की फैंस भारत में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), उस्मान खान, बाबर आजम, सलमान अली आगा, अराफात मिन्हास, मुहम्मद इरफान खान, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, सुफियान मुकीम, हारिस रऊफ

ऑस्ट्रेलियाई टीम: टिम डेविड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंगलिस (कप्तान/विकेटकीपर), जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan Beat Zimbabwe, 2nd T20I Match 2024 Video Highlights: दूसरे टी20 मुकाबले पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, यहां देखें ZIM बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

Pakistan Beat Zimbabwe, 2nd T20I Match 2024 Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त; यहां देखें ZIM बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Pakistan, 2nd T20I Match 2024 1st Inning Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले जिम्बाब्वे की पूरी टीम महज 57 रनों पर सिमटी, सुफियान मुकीम ने 5 विकेट लेकर मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND vs AUS, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड; यहां देखें आकंड़ें

\