भारत से टेस्ट सीरीज में मिली हार के लिए अब भी आलोचना के घेरे में है जस्टिन लैंगर, फिंच ने किया समर्थन

भारत के खिलाफ इस साल टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद आलोचना झेल रहे ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच जस्टिन लेंगर का टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने समर्थन किया है. फिंच ने कहा कि अगर अलग-अलग बायो बबल में चीजों का बेहतर तरीके से प्रबंध किया गया होता तो लेंगर अच्छा कर सकते थे.

कप्तान आरोन फिंच ( Photo Credit : Facebook)

सिडनी, 1 जुलाई: भारत के खिलाफ इस साल टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद आलोचना झेल रहे ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच जस्टिन लेंगर का टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने समर्थन किया है. फिंच ने कहा कि अगर अलग-अलग बायो बबल में चीजों का बेहतर तरीके से प्रबंध किया गया होता तो लेंगर अच्छा कर सकते थे. फिंच ने कहा, "मेरे ख्याल से कुछ चीजों में संयोजन की बात है. अगर बायो बबल में चीजों का प्रबंध सही होता तो वह बेहतर कर सकते थे."

उन्होंने कहा, "यह ऐसी चीज थी जिसे हर खिलाड़ी और हर कोच खुद पर प्रतिबिंबित करेगा. जिस तरह से उन्होंने इसका सामना किया और जिस तरह से इसे खिलाड़ियों ने स्वीकार किया वो काबिले तारीफ था." लेंगर का कोच के रूप में कार्यकाल आम रहा है. मई 2018 में पद संभालने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीनों प्रारूपों में 50 फीसदी मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने दिया बड़ा बयान, कहा- भारतीयों को कभी कम मत आंकना

कप्तान ने कहा, "हम सभी 100 फीसदी लेंगर के साथ हैं. जिस तरह उन्होंने पिछले कुछ वर्षो में कोचिंग की है वो शानदार है. मुझे लगता है कि हमने कुछ अच्छी सफलता प्राप्त की है. हमारे हिसाब से यह काफी सकारात्मक है."

Share Now

\