Australia vs India: शतक ठोकते ही फफक-फफक कर रो पड़े नीतीश रेड्डी के पिता, इमोशनल वीडियो हुआ वायरल
ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. इस मैच के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक जड़ा. नीतीश ने अपना शतक 171 गेंदों में पूरा किया.
Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 4th Test 2024: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. इस मैच के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक जड़ा. नीतीश ने अपना शतक 171 गेंदों में पूरा किया. इस दौरान नीतीश के शतक जड़ते हुए स्टेडियम में मौजूद उनके पिता मुत्याला रेड्डी ने अपने खुशी के आंसू नहीं रोक पाए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर अपना पहला शतक लगाया और पूरा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) 21 वर्षीय खिलाड़ी के प्रदर्शन की सराहना करने के लिए खड़ा हो गया. यह भी पढें: Nitish Kumar Reddy Record: टेस्ट क्रिकेट में नीतीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
इस मैच में नीतीश कुमार रेड्डी भारत के लिए आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, जब टीम मुश्किल स्थिति में थी और उन्होंने इस प्रदर्शन से टीम को बचाया और फॉलोऑन के खतरे से बाहर निकाला. ऑलराउंडर के पिता जिन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी और अपने बेटे के शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उन्होंने ने अपने बेटे को शतक पूरा करने के बाद भावनात्मक रूप से इस पल का जश्न मनाया.
शतक ठोकते ही रो पड़े नीतीश रेड्डी के पिता
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नीतीश का शानदार प्रदर्शन जारी
नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार फॉर्म में हैं. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में रेड्डी ने 41 और नाबाद 38 रन बनाए, जिससे भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की. एडिलेड ओवल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में उन्होंने क्रमशः 42 और 42 रन बनाए. ब्रिसबेन टेस्ट में 61 गेंदों में 17 रन बनाए.
भारत ऑस्ट्रेलिया से 116 रन से पीछे
बता दें की तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 116 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए. टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रनों से पीछे हैं. भारत की ओर से फिलहाल मोहम्मद सिराज 7 गेंदों में 2 रन और नीतीश कुमार रेड्डी 176 गेंदों में 105 रन बनाकर नाबाद हैं.