
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनड़े और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को अपनी सीमित ओवरों की टीम से बाहर कर दिया है. इसके अलावा टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टी20 और वनड़े टीम में शामिल किया गया है और उन्हें सीधे तौर पर डेविड वार्नर के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. इसके अलावा, पर्थ स्कॉर्चर्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कूपर कोनोली को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. यह भी पढ़ें: IND vs SL ODI Series 2024: श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की होगी टीम में वापसी! वनडे सीरीज में ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया
बता दें की कमिंस के दोनों टीमों से बाहर होने के कारण मिशेल मार्श को टीम की कमान सौंपी गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई वनडे कप्तान कमिंस को घरेलू टेस्ट समर से पहले ब्रेक दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड दौरे के लिए टी20 और वनड़े टीम का किया ऐलान
Cooper Connolly ✅
Jake Fraser-McGurk ✅
Matthew Wade ❌
AUSTRALIAN SQUADS 👉 https://t.co/58Yf2kPuMj#ENGvAUS #SCOvAUS pic.twitter.com/OGsZcDE5pH— Fox Cricket (@FoxCricket) July 15, 2024
चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी मुख्या खिलाडियों को वनड़े टीम में जगह दी है. हालांक मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को भी टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है. जबकि जोश हेजलवुड को टी20 और वनड़े टीम में रखा गया है. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 टीम में जेवियर बार्टलेट और स्पेंसर जॉनसन को शामिल किया. ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और आरोन हार्डी को भी टीम में शामिल किया गया है. वहीं विकेटकीपर में मॅथ्यू वेड को दोनों टीमों से बाहर कर दिया गया है
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम बनाम इंग्लैंड: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम बनाम इंग्लैंड: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा